Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानराष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन का आरा शहर में हो रहा उल्लंघन

राष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन का आरा शहर में हो रहा उल्लंघन

शहर के मीरगंज पडाव के समीप बिक रहा समोसा व चाय

जरूरी सेवाओं की जगह खुल रहे लूंगी-गमछे की दुकान

लोगों ने कहाः पुलिस प्रशासन लगाए अंकुश, नहीं तो बढ़ता जाएगा मनोबल

बिहार आरा (संवाददाता मो. वसीम)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जहां पूरे भारत में अगामी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं को चालू रखा गया है। लेकिन भोजपुर में लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शाम में पुलिस-प्रशासन द्वारा जहां लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए ढील दी जा रही है। वैसे समय में कुछ लोग इस ढील का नाजायज फायदा उठा रहे हैं।

जवान के आवास से 90 हजार रुपये व मोबाइल जब्त

शहर के मीरगंज परानी अदालत पड़ाव के समीप समोसे व लिट्टी बेचा जा रहा है। जहां काफी भीड़ एकत्रित हो जा रही है। पहले यहां पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई। लेकिन अब दुकानदार घर से ही समोसे व लिट्टी बनाकर अपनी दुकान के पास बेच रहे है। इससे वहां के कुछ लोगो में नराजगी है। वही शहर के शीश महल एवं गोपाली शहर चौक के बीच लूंगी-गमछे की दुकानें भी खुल जा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति के दुकान खोलने से आगे दूसरे दुकानदार भी अपनी दुकान खोलने लगेगें। इस लिए इस जिला पुलिस-प्रशासन को अविलम्ब रोक लगानी चाहिए।

Nationwide lock down violations in Ara city
Nationwide lock down violations in Ara city

किरायेदार के किराया 46 हजार रुपये छोड़ा

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular