Sunday, January 19, 2025
No menu items!
HomeShambhu Bhagatक्रिकेट के मैत्री मैच में जीती पुलिस टीम, 13 छक्का लगा शम्भु...

क्रिकेट के मैत्री मैच में जीती पुलिस टीम, 13 छक्का लगा शम्भु भगत ने बनाया सर्वाधिक 92 रन

Shambhu Bhagat: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भोजपुर जिला के गजराजगंज ओपी अंतर्गत नावानगर खेल मैदान पर पुलिस टीम एंव जनप्रतिनिधि टीम के बीच क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया ।

  • हाइलाइट :-
    • गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हुए क्रिकेट के मैत्री मैच मे जीती पुलिस टीम
    • शम्भु भगत को मसाढ़ मुखिया के द्वारा प्रदान किया गया मैन आफ द मैच का पुरस्कार

Shambhu Bhagat खबरे आपकी आरा: भोजपुर जिला के गजराजगंज ओपी अंतर्गत नावानगर खेल मैदान पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया । मैत्री मैच मे एक तरफ पुलिस प्रशासन की टीम और दूसरी तरफ जनप्रतिनीधी की टिम थी।

Republic Day
Republic Day

पुलिस प्रशासन की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कुल 12 ओभर के मैच मे पहले बल्लेबाजी करती पुलिस प्रसाशन की टीम ने कुल 162 रन का भारी स्कोर खड़ा कर जनप्रतिनिधि टीम के मनोबल को तोड़ हतोत्साहित कर दिया। भारी लक्ष्य का पीछा करने हेतु बल्लेबाजी करने उतरी जनप्रतिनिधी की टिम कुल 120 रन ही बना सकी और 40 रनो से मैच हार गई ।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मैत्री मैच में पुलिस टीम की ओर से सर्वाधिक रन नवादा थानाध्यक्ष सहः डीआईयू प्रभारी शम्भु भगत ने 13 छक्का एवम दो चौको की मदद से 92 रन का स्कोर किया। वही सुजीत कुमार ने कुल तीस रनो का योगदान के साथ ही विपक्षी टीम के चार विकेट उखाड़ पुलिस टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। मैत्री मैच में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस टीम के खिलाड़ी शम्भु कुमार भगत को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मसाढ़ मुखिया के द्वारा प्रदान दिया गया

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular