Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर के सभी थानों में अब ऑनलाईन स्टेशन डायरी का कार्य आरंभ

भोजपुर के सभी थानों में अब ऑनलाईन स्टेशन डायरी का कार्य आरंभ

Bhojpur Thana News: भोजपुर जिला के सभी पुलिस थाना में 15 दिसम्बर से स्टेशन डायरी का कार्य ऑनलाईन आरंभ। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी

  • हाइलाइट :-
    • थानों में अब ऑफलाइन स्टेशन डायरी बंद
    • थानों में ऑनलाईन स्टेशन डायरी आरंभ

Bhojpur Thana News आरा: सूबे के सभी थानों में अब रियल टाइम ऑनलाइन स्टेशन डायरी कार्य की शुरुआत कर दी गयी। ऐसे में ऑफलाइन स्टेशन डायरी का काम बंद हो गया। थाना की कार्यशैली को बेहतर और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए बिहार पुलिस के द्वारा उठाये गये कई कदम के अन्तर्गत 15 दिसम्बर 2023 से भोजपुर जिला के सभी थाना में स्टेशन डायरी को CCTNS PORTAL पर रियल टाईम में ऑनलाईन कर दिया गया है। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गयी।

भोजपुर जिला के सभी थाना में ऑफलाईन होने वाली स्टेशन डायरी के कार्य को बंद करते हुए रियल टाईम में ऑनलाईन कर दिया गया है। अब थाना आने वाली सभी आम जनता की जो भी शिकायत या अन्य कोई फरियाद होती थी, जिसमें पहले ऑफलाईन स्टेशन डायरी प्रविष्टि करने में कई बार देरी हो जाती थी उसे बचा जा सकेगा और आम जनता का थाना में जाने पर समय भी बचेगा, क्योंकि ऑनलाईन स्टेशन डायरी होने से त्वरित रूप से सभी की शिकायतों को ऑनलाईन रजिस्टर करने के उपरांत उस पर कार्रवाई भी जल्द आरंभ हो जाएगी।

एसपी ने कहा की भोजपुर पुलिस “बिहार पुलिस के जन-जन की ओर बढ़ते कदम” के उद्देश्य को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है और लगातार प्रयास कर रही है कि आमजन को थाना में ज्यादा इंतजार नही करना पड़े और त्वरित रूप से उनकी समस्याओं का पारदर्शी ढंग से निराकरण किया जा सके।

- Advertisment -

Most Popular