Policemen Honored on Retirement: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स: Policemen Honored on Retirement
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
आरा: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राज ने सेवानिवृत्त पुनि ओम प्रकाश, पुअनि रामजी यादव, प्राअनि (प्रशि.) आर्मोरर रामनाथ राम, प्राअनि (प्रशि.) जयप्रकाश नारायण तिवारी, हवलदार कौशल कुमार सिंह और हलवलदार लालबहादुर प्रसाद की सेवानिवृत्ति पर फूल-माला वह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
एसपी ने कहा कि सभी सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी ने अपने कार्यकाल में ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार उनकी अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और सेवा भावना के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता है तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें।