Poshwa – Agiao: भाजपा युवा मोर्चा द्वारा भोजपुर के अगियांव विधान सभा क्षेत्र के पोशवा गांव में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मजयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
- हाइलाइट :-
- देश भक्तों के लिए प्रेरणा है अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन
- अटल जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें युवा: राकेश ओझा
Poshwa – Agiao अगियांव/आरा: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मजयंती पर अगियांव विधान सभा क्षेत्र के पोशवा गांव में भाजपा युवा मोर्चा भोजपुर द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा युवा नेता ई राकेश विशेश्वर ओझा ने कहा की अटल जी के आदर्शो एवं विचारो को, युवाओ को अपने जीवन में आत्मसात करना होगा। आज उनके दिखाए मार्गों पर चलकर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। अटल जी का विचार तथा पुरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
राकेश विशेश्वर ओझा ने कहा कि अटल जी ने छह दशक के सार्वजनिक जीवन में अपने व्यक्तित्व और कृत्यों से नयी प्रेरणा देते हुए दर्शाया कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में मूल्यों एवं आदर्शों पर आधारित राजनीति कैसे कर सकता है। अटल जी कवि, लेखक, पत्रकार, संवेदनशील जनप्रतिनिधि तो थे ही, साथ ही वह विदेश नीति को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से रखने वाले प्रखर राजनेता भी थे। वह देश के नेतृत्वकर्ता के रूप में भारत की राजनीति को अस्थिरता के दौर से उबारकर स्थिरता, जवाबदेह व पारदर्शी कैसे बनाया जाए, इसके प्रतीक पुरुष भी थे।
राकेश ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में देश के सामने गरीब कल्याण, शासन-प्रशासन की व्यवस्था, शुचिता व पारदर्शिता के मानक हों या भारत को परमाणु संपन्न बनाने व बुनियादी ढांचे के विकास की कार्ययोजना, अटल जी ने अपने कार्यकाल में इन्हें प्रभावी ढंग से रखकर 100 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाया था। प्रधानमंत्री के रूप में मूल्यों एवं आदर्शों को ध्यान में रखते हुए परस्पर समन्वय व संवाद को प्राथमिकता देते हुए अस्थिरता की राजनीति को स्थिरता में बदलने का कार्य किया था। आज वही स्थिरता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में उभार रही है।
इस मौके पर पुर्व विधायक संजय टाइगर, कौशल यादव, कौशल विद्यार्थी, कार्यक्रम के संयोजक ऋषि सिंह, युवामोर्चा के जिला अध्यक्ष विभू जैन समेत भाजपा नेताओ ने विचार रखा।