Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरAgiaonशादी का झांसा देकर युवती का यौन शौषण, स्वच्छता मिशन का पर्यवेक्षक...

शादी का झांसा देकर युवती का यौन शौषण, स्वच्छता मिशन का पर्यवेक्षक गिरफ्तार

भोजपुर के अगिआंव प्रखंड के पोसवां पंचायत के लोहिया स्वच्छता मिशन के पर्यवेक्षक पर शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शौषण करने का आरोप लगाया गया है।

Sexual exploitation: भोजपुर के अगिआंव प्रखंड के पोसवां पंचायत के लोहिया स्वच्छता मिशन के पर्यवेक्षक पर शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शौषण करने का आरोप लगाया गया है।

  • हाइलाइट :Sexual exploitation
    • पवना थाना क्षेत्र से पकड़ा गया यौन शौषण का आरोपित, गिरफ्तारी के बाद गिरी निलंबन की गाज
    • इंस्टाग्राम से दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर साल भर से युवती का कर रहा था यौन शौषण
    • एसपी के आदेश के बाद हरकत में आयी पुलिस ने लिया एक्सन, कोर्ट ने दर्ज हुआ युवती का बयान

आरा: भोजपुर के अगिआंव प्रखंड के पोसवां पंचायत के लोहिया स्वच्छता मिशन के पर्यवेक्षक पर शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शौषण करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित पर्यवेक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव का रहने वाला अमित कुमार है। उस पर अजीमाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का यौन शौषण करने का आरोप लगा है।

पवना थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है। वहीं मामला सामने आने के बाद अगिआंव बीडीओ मुकेश कुमार द्वारा उसे सस्पेंड कर दिया गया है। ‌इधर, युवती की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछले साल नवंबर में इंस्टाग्राम के जरिए पवार गांव निवासी अमित कुमार से उसकी दोस्ती हुई। उसके बाद दोनों में अक्सर बातचीत होने लगी। उसी क्रम में अमित कुमार द्वारा शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। उसी क्रम में शादी का दबाव देने वाले उसने सहार सूर्य मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भी भर दिया था।

उसके बाद ब्लैकमेल करते हुए पैसे भी ऐंठता रहा। पवना, आरा और सासाराम के होटल में भी उसका यौन शौषण किया गया। बाद में पता चला कि वह शादी शुदा है और कई अन्य लड़कियों से भी उसका संबंध है। तब उसके द्वारा कुछ दिनों धमकी भी दी जा रही थी। उसे देखते हुए युवती द्वारा पिछले एक अक्टूबर को एसपी से गुहार लगाई गई। एसपी के आदेश पर पवना पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को इस मामले में पुलिस द्वारा युवती का कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया गया।

- Advertisment -

Most Popular