शाहपुर के सक्सेस मंत्रा कोचिंग सेंटर के निदेशक अरुण ओझा ने दी बधाई
शाहपुर: शाहपुर नपं स्थित सक्सेस मंत्रा कोचिंग सेंटर का छात्र प्रभात यादव ने सीबीएसई बोर्ड के 12 वी के विज्ञान संकाय में 90 प्रतिशत के ज्यादा अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिससे कोचिंग सेंटर के निदेशक अरुण ओझा ने होनहार छात्र को लेकिन काफी उत्साहित है।
इलाज के दौरान जख्मी आईटीबीपी जवान की मौत-आईटीबीपी के जवान शव लेकर पहुंचे गांव, दी सलामी
माता की मेहनत रंग लायी, बेटे को सिलाई कर पढ़ाई
प्रभात ने भौतिक विज्ञान में 94 प्रतिशत, गणित में 87 प्रतिशत व रसायन विज्ञान में 86 प्रतिशत अंक हासिल किए है। प्रभात यूपीएससी की तैयारी करना चाहते है जिससे वो लोगो के बीच रहकर लोगो की सेवा कर सके। प्रभात अपनी माता शांति देवी के साथ शाहपुर के किरानी चक में रहते है। बेटे की पढ़ाई के शांति देवी सिलाई का कार्य करती है जबकि पिता जितेंद्र यादव गुजरात के सुरत शहर के एक प्राइवेट कंपनी मे काम करते है।
एसपी सुशील कुमार ने जारी किया आदेश-13 दारोगा व चार एएसआई को दी गयी नयी जिम्मेदारी
वही प्रभात की स्कूली शिक्षा संत जॉन सेकेंडरी स्कूल से हुई है। विद्यालय के संस्थापक सह निदेशक डॉ रमेश सिंह ने कहा कि हमे प्रभात जैसे प्रतिभावान बच्चों पर गर्व है। उन्होंने छात्र के साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही।
हत्या के बाद शव छोड़ घर से भाग निकले ससुराल वाले, धरपकड़ में जुटी पुलिस