Prakash Parv Deepawali-घरो एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हुई लक्ष्मी-गणेश व हनुमान की पूजा
खबरे आपकी आरा शहर सहित पूरे जिले में गुरुवार को प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। दीपावली को लेकर घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में धन की देवी महालक्ष्म, गणेश एवं हनुमान की पूजा की गई। इस दौरान घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को छोटे-छोटे रंगीन बल्बों, लरियों एवं फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?
Prakash Parv Deepawali-घरों में युवतियों ने कुलिया-चुकिया भरा
दीपावली को लेकर छोटे-छोटे बच्चे, युवक-युवतियों एवं बुजुर्गों में काफी उत्साह मिला। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। पर्व को लेकर सुबह से ही लोग घरों में साफ सफाई में जुटे रहे। युवक-युवतियों एवं छोटे-छोटे बच्चे ने घर, आंगन एवं छत पर आकर्षक रंगोली बनाई शाम में लोगों ने नये-नये परिधान पहनकर पूजा की। तत्पश्चात घरों मे दीप और मोमबत्ती से जलाया गया। घरों में युवतियों द्वारा कुलिया-चुकिया भरा गया। तत्पश्चात जमकर आतिशबाजी का दौर चला। जो देर रात तक चलता रहा। दीपावली को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस दिखा। चीता मोबाइल के जवान इलाके में घूम-घूम कर गश्त करते देखे गए।