Tuesday, January 21, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़भोजपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने तेजस्वी और नीतीश पर किया तीखा प्रहार

भोजपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने तेजस्वी और नीतीश पर किया तीखा प्रहार

Prashant Kishor - Bhojpur: प्रशांत किशोर एकदिवसीय दौरे पर पहुँचे भोजपुर, तेजस्वी और नीतीश दोनों पर किया तीखा प्रहार बोले- ज्ञान की, बुद्धा की धरती पर हमने अनपढ़ों को अपना नेता बना रखा है

Prashant Kishor – Bhojpur: प्रशांत किशोर एकदिवसीय दौरे पर पहुँचे भोजपुर, तेजस्वी और नीतीश दोनों पर किया तीखा प्रहार बोले- ज्ञान की, बुद्धा की धरती पर हमने अनपढ़ों को अपना नेता बना रखा है

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को दिया चैलेंज कहा -जो कहते हैं हमारे पुरखों का समाजवाद है, 10 दिन ट्यूशन लेकर भी सोशलिज्म पर 5 मिनट बोल कर दिखाएं।

Republic Day
Republic Day

बुद्ध-महावीर जहां पैदा हुए, नीतीश कुमार इंजीनियर हो गए तो.., बिहार के हर गांव में नीतीश कुमार से ज्यादा पढ़े लिखे और समझदार रहते हैं: प्रशांत किशोर

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Prashant Kishor – Bhojpur आरा: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज 2 सितंबर को एकदिवसीय दौरे पर भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा पहुँचे। जहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने भव्य तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। सबसे पहले प्रशांत ने आरा के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव को खुली चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी 5 मिनट भी समाजवाद पर बोल नहीं सकते। यदि वह 10 दिन ट्यूशन कर लें फिर भी कैमरे पर नहीं बता सकते की समाजवाद क्या है?

बिहार का यह दुर्भाग्य है की पिछले 30 वर्षो से उनको नेता बनाए रखा है जिनको न तो भाषा का ज्ञान है और न ही विषय की कोई समझ है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि उन्हें ही आप ज़मीनी नेता बताते हैं। नीतीश कुमार इंजिनियर है तो हमने यह मान लिया की वहीं सबसे ज्यादा समझदार व्यक्ति है पूरे बिहार में पर यह सच नहीं है। जहाँ बुद्ध-महावीर पैदा हुए, वहाँ हर गाँव में नीतीश कुमार से ज्यादा पढ़े लिखे और समझदार लोग रहते हैं इसलिए जरुरत है की हमें गाँव-गाँव से समझदार व्यक्ति को ढूंढ कर उन्हें राजनीति में आने का मौका देना चाहिए।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular