Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यप्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच कर निःशुल्क दवाएं व फल वितरित

प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच कर निःशुल्क दवाएं व फल वितरित

Pregnant women checkup camp: 76 गर्भवती महिलाओं की पैथोलॉजिकल जांच के बाद निःशुल्क दवाएं व फल वितरित

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर आयोजित

jhuniya
Abhay
diwali

Bihar/Ara/Bihiya: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया में सोमवार को प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने किया।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

Pregnant women checkup camp in Bihiya शिविर में मौजूद महिला चिकित्सक डॉ. ममता कुमारी की मौजूदगी में कुल 76 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया तथा उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क आयरन, व कैल्सियम की गोली समेत अन्य दवाएं तथा पैकेट बंद फल भी वितरित की गयी।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

शिविर में पहुंची सभी गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क पैथोलॉजिकल जांच भी की गयी। मालूम हो कि केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत राज्य के प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रत्येक माह की 9 तारीख को गुणवतापूर्ण एएनसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

जिसमें सभी गर्भवती महिलाओं की पैथोलॉजिकल जांच जिनमें हीमोग्लोबीन, ब्लड ग्रुप, यूरिन, सुगर, एचआईवी, भीडीआरएल समेत अन्य जांच करते हुए उनका इलाज व निःशुल्क आवश्यक दवाओं का वितरण किया जाता है।

शिविर के आयोजन को लेकर स्वास्थ्य केन्द्र में पूरे दिन गर्भवती महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही जिससे गहमा-गहमी बनी रही। शिविर में स्वास्थ्य प्रबंधक रितेश कुमार, बीसीएम राजू सिन्हा, लैब टेक्निशियन विनोद कुमार, जीएनएम संध्या कुमारी व विष्णु शर्मा, एएनएम प्रतिमा कुमारी व शबनम रानी, एफपीडब्लू सुचित्रा कुमारी के अलावा स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!