Ara and Jagdishpur: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आरा समाहरणालय सभागार में आगामी वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स:Ara and Jagdishpur
- राजकीय समारोह के रूप में मनेगा वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यह ऐतिहासिक उत्सव दिनांक 23 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक राजकीय समारोह के रूप में भव्य और आकर्षक ढंग से मनाया जाएगा।
समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आरा स्थित रमना मैदान के वीर कुंवर सिंह पार्क में एवं जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत वीर कुंवर सिंह किला मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रमों में प्रभात फेरी, वीर कुंवर सिंह पार्क में झंडोत्तोलन, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण समारोह, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, आरा की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान, रामापुर सनदिया ग्राम से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल रहेगा।
इसके साथ ही एंबुलेंस एवं यातायात व्यवस्था, सड़क एवं समारोह स्थल की सफाई, पानी का छिड़काव, पार्क का सौंदर्यीकरण, तालाब की सफाई, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण कर ली जाएं, जिससे यह उत्सव जिलेवासियों के लिए एक गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक अनुभव बने।
पढ़ें : विजयोत्सव को ले भोजपुर डीएम व एसपी ने लिया जगदीशपुर किले का जायजा
इस बैठक में अपर समाहर्ता भोजपुर, नगर आयुक्त,नजारत उपसमाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा सदर एवं जगदीशपुर), प्रभारी पदाधिकारी (सामान्य शाखा) सहित कई वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विजयोत्सव की भव्य तैयारी: आरा और जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारी ज़ोरों पर है। इस वार्षिक आयोजन में, 1857 के विद्रोह के महान नायक वीर कुंवर सिंह की वीरता और त्याग का स्मरण किया जाता है। यह उत्सव न केवल एक ऐतिहासिक घटना का पुनरावलोकन है, बल्कि यह क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और गौरव का भी प्रतीक है।