Press conference of LJP (R) आरा: बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड में लोजपा (R) संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के विरुद्ध सीबीआई के द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इससे लगता कि इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कहीं न कहीं राजनीतिक षड्यंत्र के तहत इनको फंसाया जा रहा है।
उक्त बातें लोजपा (रा) संसदीय बोर्ड के प्रदेश सचिव सोनू पासवान ने रविवार की शाम पकड़ी स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस (Press conference of LJP (R) के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय को उनकी छवि एवं राजनीतिक लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए बहुत सारे केस में फंसाया गया था, जिसमें वे माननीय न्यायालय के द्वारा बरी हो गए थे।
कहा की इससे लोजपा (रा) संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय जी घबराने वाले नहीं है, उन्हें और हमारी पार्टी को माननीय न्यायालय पर पुरा विश्वास और भरोसा है। हम लोग न्यायालय को मानने वाले लोग हैं, जो न्यायालय का अंतिम फैसला होगा। उसको हम लोग मानेंगे। जो भी व्यक्ति राजनीतिक द्वेष के कारण पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय और लोक जनशक्ति पार्टी को बदनाम करने में लगे हैं। उनकी मंशा कभी पूरा नहीं होगा।
सोनू पासवान ने कहा कि सीबीआई की इन्वेस्टिगेशन टीम में कुछ ऐसे लोग होंगे, जो हमेशा हमारे नेता की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के साथ मिलकर उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश कर उनको कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। हुलास पांडेय के साथ पूरी पार्टी के लोग हैं और सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि आम जनमानस उनके साथ हैं। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। न्यायालय में अभी प्रक्रिया चल रही है और न्यायालय के फैसला सर्वमान होगा।