Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़राजनीतिक द्वेष के कारण हुलास पांडेय को फंसा रहे हैं विरोधी- सोनू...

राजनीतिक द्वेष के कारण हुलास पांडेय को फंसा रहे हैं विरोधी- सोनू पासवान

Press conference of LJP (R) आरा: बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड में लोजपा (R) संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के विरुद्ध सीबीआई के द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इससे लगता कि इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कहीं न कहीं राजनीतिक षड्यंत्र के तहत इनको फंसाया जा रहा है।

उक्त बातें लोजपा (रा) संसदीय बोर्ड के प्रदेश सचिव सोनू पासवान ने रविवार की शाम पकड़ी स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस (Press conference of LJP (R) के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय को उनकी छवि एवं राजनीतिक लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए बहुत सारे केस में फंसाया गया था, जिसमें वे माननीय न्यायालय के द्वारा बरी हो गए थे।

Republic Day
Republic Day

कहा की इससे लोजपा (रा) संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय जी घबराने वाले नहीं है, उन्हें और हमारी पार्टी को माननीय न्यायालय पर पुरा विश्वास और भरोसा है। हम लोग न्यायालय को मानने वाले लोग हैं, जो न्यायालय का अंतिम फैसला होगा। उसको हम लोग मानेंगे। जो भी व्यक्ति राजनीतिक द्वेष के कारण पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय और लोक जनशक्ति पार्टी को बदनाम करने में लगे हैं। उनकी मंशा कभी पूरा नहीं होगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सोनू पासवान ने कहा कि सीबीआई की इन्वेस्टिगेशन टीम में कुछ ऐसे लोग होंगे, जो हमेशा हमारे नेता की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के साथ मिलकर उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश कर उनको कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। हुलास पांडेय के साथ पूरी पार्टी के लोग हैं और सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि आम जनमानस उनके साथ हैं। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। न्यायालय में अभी प्रक्रिया चल रही है और न्यायालय के फैसला सर्वमान होगा।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular