Saturday, May 10, 2025
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाहित नारायण क्षत्रिय विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों का पूर्ववर्ती छात्रों ने...

हित नारायण क्षत्रिय विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों का पूर्ववर्ती छात्रों ने किया सम्मान

बिहार का गौरव है क्षत्रिय विद्यालय- योगेंद्र

पूर्ववर्ती छात्रों ने दी है समाज को नई दिशा-सीताराम सिंह

तकनीकी विद्यालयों की सूची में नंबर वन आने वाले स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों का पूर्ववर्ती छात्रों ने किया सम्मान

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

आरा शहर के कतिरा मोहल्ले में हित नारायण क्षत्रिय विद्यालय (Ara Kshatriya) के पूर्ववर्ती छात्रों (क्षत्रियन परिवार) द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय को देश के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी विद्यालयों में 13 वां और बिहार में पहले स्थान पर आने के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्राचार्य और पूर्ववर्ती प्राचार्य, शिक्षकों का अभिनंदन और सम्मान किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

अध्यक्षता करते हुए पूर्ववर्ती छात्र संघ के संयोजक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि हित नारायण क्षत्रीय विद्यालय (Ara Kshatriya) का गौरवशाली इतिहास आज भी स्वर्णिम वर्तमान और उज्जवल भविष्य के साथ कायम है। यही कारण है कि एक छोटे से शहर में होने के बावजूद भी इस विद्यालय में अपनी अमिट छाप राष्ट्रीय फलक पर स्थापित की है और इस विद्यालय को पूरे देश में तकनीकी शिक्षा के स्तर पर जहां 13 वां स्थान मिला है। वहीं बिहार में यह नंबर एक पर आया है। विद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस उपलब्धि को विद्यालय के छात्रों की मेहनत द्वारा ही हासिल किया गया है।

शादी के 22 साल बाद जुड़वे पुत्र की हुई प्राप्ति-भोजपुर-रोहतास का पहला सफल आईवीएफ बेबी

श्री सिंह ने बताया कि (Ara Kshatriya) विद्यालय का चयन पूरे भारत में 13 वें स्थान पर हुआ है, लेकिन हम बिहार में नंबर वन हैं। ऐसे में मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि पूर्ववर्ती छात्रों को साथ में लेकर उनके सहयोग और विचार विमर्श से इस बार कुछ ऐसा किया जाए कि हमारा विद्यालय पूरे देश में नंबर वन रैंक पर काबिज हो। उन्होंने कहा कि आज भी सरकारी स्कूलों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस काम है तो उन्हें सही दिशा देने की.

इस कार्यक्रम में विद्यालय (Ara Kshatriya) के पूर्व प्राचार्य और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सीताराम सिंह, पूर्व प्राचार्य नुनू बाबू झा, पूर्व प्राचार्य बृज बिहारी सिंह, पूर्व प्राचार्य बीडी शर्मा का भी शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सीताराम सिंह ने पूर्ववर्ती छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब से विद्यालय परिवार में पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा एक संघ की स्थापना की गई है। तब से ऐसा लगता ही नहीं कि हम उनसे या फिर पठन-पाठन के कार्य से दूर हुए हैं।

उन्होंने (Ara Kshatriya) पूर्ववर्ती छात्रों के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र ना केवल अच्छे पदों पर काबिज हैं बल्कि वह लगातार समाज और शिक्षा के उत्थान के लिए कुछ ना कुछ कर रहे हैं। धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार ने किया। इस मौके पर नीलेश कुमार गुल्लू, प्रकाश कुमार, चंदन सिंह, डॉ. प्रभात कुमार, जयप्रकाश उर्फ मंटू सिंह, निखिल कुमार, अनिल कुमार, रितेश कुमार, श्रीमन्नारायण शर्मा, विकास कुमार पाल सहित कई पूर्ववर्ती छात्र उपस्थित थे।

Facebook-आरा में बर्थडे केक लेने गये रिटायर फौजी के बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख

भोजपुर के बेलवनिया बाजार SBI बैँक से फर्जी अंगूठा निशान लगा पर्ची के माध्यम की गई निकासी

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!