Saint Shri Barhana Mahavidyalaya : स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के दौरान छात्राओं से शुल्क लिये जाने की शिकायत के बाद प्रधानाचार्या से इस मामले में जवाब देने को कहा गया है।
- हाइलाइट : Saint Shri Barhana Mahavidyalaya
- स्नातक प्रथम सेमेस्टर में छात्राओं से नामांकन शुल्क लिये जाने की शिकायत पर हुई कार्रवाई की गई
- प्रधानाचार्या को पत्र जारी करते हुए दो दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा गया
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिला के जगदीशपुर नगर स्थित संत श्री बारहना महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नामांकन के दौरान छात्राओं से नामांकन शुल्क लेने पर कॉलेज पर कार्रवाई की गई है। अवैध वसूली को लेकर प्रधानाचार्या से जवाब तलब किया गया है।
पढ़ें : नामांकन के नाम पर छात्राओं से अवैध वसूली का आरोप
स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के दौरान छात्राओं से शुल्क लिये जाने की शिकायत के बाद प्रधानाचार्या से इस मामले में जवाब देने को कहा गया है।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ.के के सिंह संत श्री बारहना कॉलेज के प्रधानाचार्या को पत्र जारी करते हुए दो दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि छात्राओं से नामांकन के समय शुल्क लेना राज्य सरकार, न्यायादेश एवं विश्वविद्यालय के निर्देशों का उल्लंघन है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानाचार्या से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्राओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया गया था।