Saturday, July 27, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedजरूरत मंदो को भोजन कराना ही प्राथमिकता-संतोष श्रीवास्तव

जरूरत मंदो को भोजन कराना ही प्राथमिकता-संतोष श्रीवास्तव

माँ महथिन एजुकेशनल एन्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट बनी जरूरत मंदो की सहारा

बिहार।आरा।बिहिया : लॉक डाउन में भोजन की समस्या से जूझ रहे लोगो के बीच लगातार भोजन सामग्री वितरण कर जरूरतमंदों का सहारा बनी हुई है बिहिया स्थित माँ महथिन एजुकेशनल एन्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट।ट्रस्ट द्वारा ने गुरुवार को 25 वें दिन भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया।ट्रस्ट के चेयरमैन व सामाजिक कार्यकर्ता संतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाये जा रहे भोजन वितरण के दौरान प्रतिदिन सैकड़ों चिन्हित जरूरतमंद परिवारों पका हुआ भोजन दिया जा रहा है।

ट्रस्ट के चेयरमैन ने बताया कि लॉकडाउन के बाद वैसे गरीब व असहाय परिवार जो रोज कमाने-खाने वाले थे उनके उपर इस कोरोना महामारी में रोजी-रोटी का आफत हो गया है वैसे हीं परिवारों को चिन्हित कर प्रति परिवार के हिसाब से एक वक्त का खाना उनके घरों पर पहुंचकर ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों द्वारा दिया जा रहा है।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है।चेयरमैन ने बताया कि कोशिश होगी कि जबतक लॉक डाउन चले तबतक भोजन उपलब्ध कराने का कार्य जारी रहे। इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में राजीव श्रीवास्तव, सुनील सिंह, संजय श्रीवास्तव, रीता देवी, श्याम सोनी, चन्द्रशेखर ठाकुर, राकेश सिंह, राजेश सिन्हा समेत अन्य लोग अहम भूमिका निभा रहे है।

- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular