Wednesday, April 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारशाहपुर में 11 सूत्री मांगों को लेकर जिप सदस्य गंगाधर पांडे ने...

शाहपुर में 11 सूत्री मांगों को लेकर जिप सदस्य गंगाधर पांडे ने दिया धरना

Protest by Gangadhar Pandey: जनता की 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता गंगाधर पांडे द्वारा शाहपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ एक दिवसीय धरना दिया गया।

Protest by Gangadhar Pandey: जनता की 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता गंगाधर पांडे द्वारा शाहपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ एक दिवसीय धरना दिया गया।

  • हाइलाइट : Protest by Gangadhar Pandey
    • जनता से जुड़े मुद्दे को हरहाल मे पूरा करे अधिकारी- गंगाधर
    • बीपीआरओ व आरओ को सौंपा मांगो से संबंधित ज्ञापन

आरा/शाहपुर: जनता की 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता गंगाधर पांडे द्वारा शाहपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार शिकायत करने के बावजूद कई कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिसको लेकर जनता में प्रशासन के विरोध नाराजगी है।

Bharat sir
Bharat sir

भाजपा नेता ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दे को हरहाल में पूरा हो। मांगों में झौवां प्लस टू विद्यालय के मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। जबकि कई बार ईसकी शिकायत की जा चुकी है। वहीं जवइनिया गांव के वैसे परिवार जिनके घर गंगा में विलीन हो गया उन्हें जमीन का पर्चा देकर पक्का मकान बनाकर दिया जाए।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

वही अपराध पर नियंत्रण को लेकर बेनवलिया बाजार में पुलिस चौकी बनाया जाय। साथ ही बक्सर-कोइलवर तटबंध में मरचइया डेरा गांव एवं लक्षुटोला के समीप बांध के गैप मे स्लूईस गेट लगाया जाए। वही बहोरनपुर थाना के भवन के लिए जमीन को चिन्हित हो व करजा व दामोदरपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनवाया जाय। करजा, गौरा व नौरंगा पथ को अविलंब निर्माण करने सहित कई मुद्दे जुड़े हैं।

मांगों की ज्ञापन बीपीआरओ राजेश प्रसाद व आरओ रश्मि सागर को सौंपा गया। धरना-प्रदर्शन को धीरेंद्र राय, अंजनी पांडे,पंकज ठाकुर, अमरनाथ ओझा, अरबिंद सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित कई अन्य वक्ताओं द्वारा संबोधित करते हुए जनता के इन समस्याओं को जल्द से पूरा किया जाय। धरना में शशि यादव, मनजी सिंह, मोदी पासवान, मिंटू पांडे, विशाल सिंह व शंकर यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular