Government Drinking water: सरकार की नल जल योजना किसी जीवनदायिनी योजना से कम मायने नहीं रखती है। लेकिन शाहपुर नगर पंचायत के लोगों का प्यास सरकारी नल जल योजना का पानी नहीं बुझा पा रहा है।
- हाइलाइट्स: Government Drinking water
- नल जल योजना के उपयोगिता पर सवालिया निशान
- पानी पर करोड़ों खर्च, पर लोगों को नसीब नहीं हो रहा सरकारी पेयजल
- लोगों के प्यास को नहीं बुझा पा रहा सरकारी पेयजल
Government Drinking water आरा/शाहपुर: सरकार की नल जल योजना किसी जीवनदायिनी योजना से कम मायने नहीं रखती है। लेकिन भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के लोगों का प्यास सरकारी नल जल योजना का पानी नहीं बुझा पा रहा है। नपं प्रशासन की मनमानी और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता का सूरते-हॉल बयां यह है की नल जल योजना के पानी को लेकर आम शिकायतों का पिटारा भी बहुत लंबा है। आंकड़ों का हिसाब-किताब नल जल योजना के उपयोगिता पर सवालिया निशान लगा देता है।
शाहपुर नगर पंचायत अंतर्गत नल जल योजना कई वार्डों में कहीं मोटर खराब, कहीं पाइप नदारद, कहीं बिजली नहीं, तो कहीं स्ट्रार्टर खराब, तो कहीं वाटर टावर धाराशायी आदि विभिन्न कारणों से बंद पायी गयी है। कुछ वार्डों में चालू योजना में भी पाइप फटने या लीकेज के कारण लोगों को शुद्ध पानी मुहैया नहीं हो रहा है।
शाहपुर नगर पंचायत के हिसाब-किताब पर गौर करें तो प्राप्त जानकारी के हिसाब से इस नगर पंचायत में कुल 11 वार्ड हैं। इन 11 वार्डों में कुल 16000 हजार से ज्यादा मतदाता, अनुमानित औसतन जनसंख्या 30000 हजार से ज्यादा लोगों का बसेरा इस नगर पंचायत में है। रह गयी बात नल जल योजना की तो इस नगर पंचायत के वार्ड एक, वार्ड सात, वार्ड आठ, वार्ड नौ तथा वार्ड दस में योजना विभिन्न कारणों से बंद पायी गयी।
यही नहीं इस नगर पंचायत के वार्ड दो, वार्ड तीन, वार्ड चार, वार्ड पांच तथा वार्ड 11 में योजना तो चालू पायी गयी, पर पानी लोगों के घर तक पहुंचने के साथ-साथ कहीं लीकेज होने, तो कहीं पाइप फटे होने के कारण बुरी तरह बर्बाद हो रहा था। दलित मुहल्लों की बात करें तो वार्ड- 01, वार्ड 07 वार्ड 10 की स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब है। यहां के नल जल योजना पूरी तरह बंद है। वार्ड-07 के समाज सेवी श्रीमन पांडेय नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके है।
हकीकत यह है की शाहपुर नगर पंचायत के सभी वार्डों में आधे से अधिक लोग सरकारी पानी पीने को ले अभी भी मुंह ताक रहे हैं। वार्ड 07 के समाज सेवी पिंटू पांडेय बताते हैं कि नल जल योजना बंद होने से मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी हो रही है। वह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इसे शुरू किया जाये। वार्ड-10 के पार्षद नीलू देवी व प्रतिनिधि चंद्रिका प्रसाद द्वारा कई बार नपं कार्यालय से गुहार लगाई गई लेकिन नतीजा सिफर है।