Saturday, November 9, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsखेती के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग करे किसान- डा. द्विवेदी

खेती के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग करे किसान- डा. द्विवेदी

Rabi Mahabhiyan 2023 – Shahpur: शाहपुर प्रखंड में रबी महाभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आत्मा के उपनिदेशक राणा राजीव रंजन ने कहा कि बीजों का उपचार बहुत जरूरी है ताकि बुआई के बाद पौधों में रोग नही लगे।

  • हाइलाइट :-
    • शाहपुर में कृषि विभाग ने रबी महाभियान का किया आयोजन
    • कृषि वैज्ञानिक बोले खेतों में जैविक खाद व गोबर का प्रयोग करे किसान

Rabi Mahabhiyan 2023 – Shahpur आरा/शाहपुर: कृषि विभाग द्वारा आत्मा के अंतर्गत रबी महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व आत्मा अध्यक्ष रबिन्द्र ओझा, बीडीसी रामाशंकर सिंह, आत्मा के उपनिदेशक राणा राजीव रंजन व कृषि वैज्ञानिक डा. पी के द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

jhuniya
Abhay
diwali

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक डा. पी. के. द्विवेदी ने कहा कि मसूर बीज की नई प्रजाति बीपीएल 220 में जिंक की सोखने की क्षमता क़धिक है। इसलिए इसमें अन्य प्रजातियों से अधिक पौष्टिकता भी है। किसानों को अधिक पैदावार बढ़ाने के लिए समेकित कीट प्रबंधन, जल प्रबंधन व खेतों की जुताई व उन्नत किस्म के बीज का उपयोग बेहद आवश्यक है। खेती के लिए नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल कर किसान अधिक उपज पा सकते है और एक वर्ष में कई बार एक ही खेत मे कई फसल ले सकते हैं।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

वही आत्मा के उपनिदेशक राणा राजीव रंजन ने कहा कि बीजों का उपचार बहुत जरूरी है ताकि बुआई के बाद पौधों में रोग नही लगे। खेतो में जैविक खाद व गोबर डाले। भ्रमणशील पशु चिकित्सक डा. राज रोहित ने सरकार द्वारा चलाई जा राही योजनाओं की जानकारी दी।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

कार्यक्रम को भाजपा नेता अंकित पांडे, ठाकुर दयाल राम, पूर्व राजद अध्यक्ष लालबाबू यादव व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता ने संबोधित किया। । कार्यक्रम में खांटी एग्रो एफपीओ के निदेशक उमेश चंद्र पांडे, पैक्स अध्यक्ष रंगलाल यादव, एसएमस सीमा कुमारी, विश्वकर्मा कुमार, रविभूषण प्रसाद, नितेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, मुन्ना पंडित सहित कई गणमान्य लोग व किसान उपस्थित रहे।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!