Friday, December 8, 2023
No menu items!
HomeNewsभोजपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शाहपुर में माहौल हुआ शांत

भोजपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शाहपुर में माहौल हुआ शांत

Statue immersion controversy in Shahpur: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बतलाया की शाहपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान दो लोगों में पहले से आपसी विवाद के कारण झगड़ा होने लगा एवं एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे।

  • हाइलाइट :-
    • शाहपुर में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर हुआ पथराव
    • शाहपुर बाजार के समीप NH 84 पर हुई घटना

Statue immersion controversy in Shahpur आरा/शाहपुर: भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के चुस्त दुरुस्त व्यवस्था से शाहपुर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इसके लिए भोजपुर जिला पुलिस बल के पुलिस कर्मियों एवं थाना पुलिस पदाधिकारी को शाहपुर नगर वासियों ने धन्यवाद तथा बधाई दिया।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

विदित रहें की शाहपुर में मूर्ति विसर्जन कार्य करने जा रहे जुलूस पर शाहपुर बाजार के समीप NH 84 पर छत के ऊपर से पथराव कर दिया गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए और अफरा-तफरी मच गया। पथराव के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया।

पढ़ें :- शाहपुर में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे जुलूस पर पथराव

@khabreapki
@khabreapki

वही इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार, सीडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह व इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार भारी पुलिस पल के साथ घटनास्थल पर पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले माहौल को शांत करवा दिया गया। तथा जिस दुकान और छत से पथराव की गई थी। अधिकारियों ने उसका जायजा लिया। और आवश्यक कानूनी करवाई करते हुए तुरंत वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई ।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बतलाया की शाहपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान दो लोगों में पहले से आपसी विवाद के कारण झगड़ा होने लगा एवं एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे। जिसमें वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए माहौल को शांत करवा दिया गया है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -

Most Popular