Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsरफ़्तार का कहर: भोजपुर में पांच जगहों पर बाइक सड़क दुर्घटना

रफ़्तार का कहर: भोजपुर में पांच जगहों पर बाइक सड़क दुर्घटना

Raftaar ka kahar-सड़क हादसे में बाइक सवार युवती जख्मी, पटना रेफर

सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव के समीप सोमवार की शाम घटी घटना

Republic Day
Republic Day

आरा। आरा-अरवल मार्ग पर जिले के सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव के समीप सोमवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी एकवारी गांव निवासी अरविंद सिंह की 18 वर्षीया पुत्री प्रीती कुमारी है। जख्मी युवती के परिजन ने बताया कि आज शाम वह अपने भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठकर सहार से अपने घर आ रही थी। उसी बीच एकवारी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक से गिर पड़ी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Raftaar ka kaharनीलगाय से टकराई बाइक, सगे भाई जख्मी

आरा-मोहनिया मार्ग पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के समीप सोमवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार सगे भाई जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।जानकारी के अनुसार जख्मियों में सिअरूआं गांव निवासी शिवजी साह एवं उसका भाई राज कुमार साह है। इधर, जख्मी राज कुमार साह ने बताया कि आज दोपहर दोनो भाई दवा लेने आरा आये थे। शाम में जब वे वापस बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दरमियान सिअरुआं गांव के समीप अचानक नीलगाय सामने से आकर बाइक में टकरा गई। जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और जख्मी हो गए।इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

अनियंत्रित होकर बाइक विद्युत पोल से टकराई, युवक जख्मी

जख्मी वापस सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर के समीप सोमवार की दोपहर घटी घटना

Raftaar ka kahar-आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर के समीप सोमवार की दोपहर बाइक अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपाल के बथान गांव निवासी उमाशंकर यादव का 24 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार है। जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि आज दोपहर वह बाइक से तेल लेने के लिए जगदीशपुर नयका टोला स्थित पेट्रोल पंप पर गया था। जब वह तेल लेकर वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान दुलौर के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे वह बाइक से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया

Raftaar ka kahar
रफ़्तार का कहर – भोजपुर में पांच जगहों पर बाइक सड़क दुर्घटना

पढ़ें- अश्लीलता की हांडी में लोकप्रियता की खिचड़ी पकाते भोजपुरी गायक

रिश्तेदार से मिलने जा रहे आर्मी जवान बाइक हादसे में जख्मी

चरपोखरी गांव के समीप सोमवार की दोपहर घटी घटना

Raftaar ka kahar-आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले चरपोखरी गांव के समीप बाइक से गिरकर एक आर्मी जवान जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी जवान अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव निवासी ज्वाला राय का 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार है। वह वर्तमान में पंजाब के भटिंडा में आर्मी जवान के रूप में पोस्टेड है। जख्मी जवान के परिजन ने बताया कि आज दोपहर वह बाइक से गड़हनी गांव अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। इसी बीच चरपोखरी गांव के समीप उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह बाइक से गिर पड़ा और जख्मी हो गया।

पढ़ें- किसके परामर्श से लालू यादव के पार्टी का नाम रास्ट्रीय जनता दल रखा गया था ?

Raftaar ka kaharचलती बाइक से गिरकर महिला जख्मी, पटना रेफर

आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के चरपोखरी बाजार पर सोमवार की सुबह बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन उसे इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धावा गांव निवासी नारायण कुमार की 27 वर्षीया पत्नी चन्द्रशीला देवी है।इधर, जख्मी महिला के पति नारायण कुमार ने बताया कि आज सुबह वह अपनी पत्नी चंद्रशीला देवी के साथ बाइक से गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव किसी जरूरी काम से आ रहे थे। इसी बीच चरपोखरी बाजार के समीप उनकी पत्नी असंतुलित होकर बाइक से नीचे गिर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

पढ़ें- बीसीसीआई ने क्या कहा अपने विदेशी खिलाडियों से ?

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular