Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, बिहिया थाना में प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, बिहिया थाना में प्राथमिकी दर्ज

Electricity Bihiya: विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ बिहिया नगर में गुरूवार को छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिहिया के जेई अनिमेश कुमार सिंह ने किया।

  • हाइलाइट :-
    • बिजली चोरी में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
    • पूर्व में बकाया के बावजूद चोरी से जला रहे थे बिजली

Electricity Bihiya बिहिया/आरा: विद्युत विभाग ने बिजली चोरी (Electricity theft) के खिलाफ बिहिया नगर में गुरूवार को छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिहिया के जेई अनिमेश कुमार सिंह ने किया। छापेमारी में विद्युत कर्मी अनुप कुमार शर्मा, निराला सिंह, अरविन्द यादव भी शामिल रहे।

जेई अनिमेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहिया गांव में की गई छापेमारी के दौरान चोरी से बिजली जलाने के मामले में करवाई की गई बिहिया गांव निवासी बैजन्ती देवी पर 28209 रूपया व खुशिया देवी पर 19451 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा बनारसी टोला में की गयी छापेमारी में अमित मिश्रा पर 24524 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। बिजली चोरी मामले में तीनों लोगों पर बिहिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जेई ने बताया कि उक्त तीनों लोगों का पूर्व में हजारों रूपये बकाया था फिर भी चोरी से ये लोग बिजली जला रहे थे। कहा कि मामले की सूचना पाकर छापेमारी की गयी और जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

- Advertisment -

Most Popular