Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरबडी कार्रवाईः गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी में 11 धंधेबाज गिरफ्तार, 8...

बडी कार्रवाईः गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी में 11 धंधेबाज गिरफ्तार, 8 जवान निलंबित

Raids By Bhojpur SP- लापरवाही बरतने में क्रॉस मोबाइल के 8 जवान निलंबित

Raids By Bhojpur SP आरा में 27155 रुपये नगद, 7 मोबाइल, 7 बाइक, रजिस्टर, कूपन समेत अन्य सामान बरामद

एसपी राकेश कुमार दूबे के नेतृत्व में की गई छापेमारी

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर पुलिस की टीम ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे सट्टेबाजी एवं गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी की गई। इस दौरान गेसिंग के धंधे में संलिप्त 11 लोग गिरफ्तार हुए। उनके पास से 27155 रुपये नगद, 7 मोबाइल, 7 बाइक, रजिस्टर, कूपन, दीवाल, घड़ी, बोर्ड, प्लास्टिक कुर्सी, कैलकुलेटर, जुआ खेलने वाला टिकट समेत काफी संख्या में सामान बरामद हुआ हैं। इसकी पुष्टि एसपी राकेश कुमार दुबे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उन्होंने कहा कि मुझे गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, कि नवादा थाना अंतर्गत बहिरो लख नहर किनारे सरकारी क्वार्टर एवं नगर थाना अंतर्गत मोती टोला रौजा मुहल्ले में दो जगहों पर सट्टेबाजी एवं गेसिंग का अवैध धंधा चल रहा है। उक्त सूचना के बाद मेरे नेतृत्व में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक जितेश पांडेय के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त सभी स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में ग्रेसिंग में अवैध कारोबार में संलिप्त 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उससे संबंधित सामग्री को जब्त किया गया।

Raids By Bhojpur SP

पढ़े :- भीड़ को हटाने से नाराज बदमाशों ने की पुलिस पर रोडे़बाजी, बाइक क्षतिग्रस्त

एसपी ने बताया की कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त क्रॉस मोबाइल के 8 जवान निलंबित कर दिया गया है। गिरफ्तार लोगों में नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला निवासी रंजीत पासवान, बहिरो निवासी बली कुमार, नवादा के अनाइठ निवासी केदार साह, बिहिया वार्ड नंबर -14 निवासी लक्ष्मण प्रसाद, नवादा थाना के बहिरो लख निवासी उधम कुमार पासवान, नगर थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी मो. कासिक, नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी सोनू कुमार, धरहरा वार्ड नंबर-33 निवासी हिमालय कुमार, काजी टोला निवासी मो. इम्तेयाजुद्दीन, अबरपुल वार्ड नंबर-26 निवासी मो. इस्लाम एवं रौजा मुहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी मो. चुन्नू है।

पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर

पढ़े :- फिल्मी गाने गाकर लोगों को जागरूक कर रहे टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular