Drone camera picture location: बिहार में ड्रोन कैमरा की तस्वीर लोकेशन के जरिये छापेमारी
शराब पकड़ने में ड्रोन कैमरा हो रहा कारगर साबित
गर्मी और धुंए का सिग्नल पाते ही ले रहा आक्षांश-देशांतर के साथ तस्वीरे
खबरे आपकी बिहार पटना: बिहार में शराब माफियाओं के अड्डों पर अब ड्रोन के जरिये सटीक लोकेशन व तस्वीर लेकर छापेमारी की जा रही है। दियारा सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमण की आड़ में शराब निर्माण करने वालों माफियाओं पर करवाई में ड्रोन काफी कारगर साबित हो रहा है। मधनिषेध के अफसर द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से पहले तस्वीर प्राप्त की जा रही है। सही साबुत हाथ लगते ही उक्त शराब निर्माण की जगह पर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है।
Drone camera picture location: ड्रोन कैमरा गर्मी और धुंए का सिग्नल पाते ही ले रहा आक्षांश-देशांतर के साथ तस्वीरे
ड्रोन कैमरा गर्मी और धुंए का सिग्नल पाते ही ले रहा आक्षांश-देशांतर के साथ तस्वीरे, आक्षांश-देशांतर के साथ ली गयी सटीक लोकेशन वाली तस्वीर के माध्यम से विभाग द्वारा उस जगह पर छापेमारी कर सबूत के साथ करवाई किया जा रहा है। मधनिषेध विभाग का फिलहाल बिहार के पटना, वैशाली और सारण तीनों जिलों पर अधिक फोकस है। विभाग जल्द ही दूसरे जिलों में भी ड्रोन ऑपरेशन शुरू करेगा।