थानाध्यक्ष शाहनवाज खान की देखरेख में असहाय और गरीब लोगों को खाना खिलाया जा रहा
सभी थानों द्वारा बांटे जायेंगे पीड़ित को खाने के पैकेट व अन्य सामान
आरा। कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिये चारों ओर से हाथ आगे आ रहे हैं। इस मामले में रेल पुलिस भी पीछे नहीं है। आरा जीआरपी व आरपीएफ द्वारा भी लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को आरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर थानाध्यक्ष शाहनवाज खान की देखरेख में 30 असहाय और गरीब लोगों को खाना खिलाया गया। बताया जा रहा है कि रेल पुलिस द्वारा स्टेशन परिसर और बाहर में रह रहे लोगों को लगातार खाना दिया जा रहा है। इस अवसर पर जीआरपी की महिला पुलिस बल सहित थाना के सभी कर्मी मौजूद थे।
बिना पीपीटी किट के डियूटी करते रहे चिकित्सक डॉ. विकास