Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरनाच देखने के दौरान डीजे वाहन की चपेट में आया बालक, मौत

नाच देखने के दौरान डीजे वाहन की चपेट में आया बालक, मौत

Raja Kumar Korandihri: मृत बालक सहार थाना क्षेत्र के कोरनडिहरी गांव वार्ड नंबर-9 निवासी अरुण पासवान का 10 वर्षीय पुत्र राजा कुमार है। वह तीसरी कक्षा का छात्र था।

  • डीजे लदे पिकअप की चपेट में आने से बालक की मौत, घर में मचा हाहाकार
  • सहार थाना क्षेत्र के कोरनडिहरी गांव में शनिवार की रात घटी घटना

Bihar/Ara भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के कोरनडिहरी गांव में शनिवार की रात शादी समारोह में डीजे लदे पिकअप की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। देखते ही देखते शादी का माहौल गम में बदल गया।

जानकारी के अनुसार मृत बालक (Raja Kumar Korandihri) सहार थाना क्षेत्र के कोरनडिहरी गांव वार्ड नंबर-9 निवासी अरुण पासवान का 10 वर्षीय पुत्र राजा कुमार है। वह तीसरी कक्षा का छात्र था।

मृत बालक के परिजन राम शुभक ने ‘खबरें आपकी’ को बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के बेटी की शनिवार की शाम बारात आई थी। उसमें नाच का कार्यक्रम था। रात में जब वे बारातियों को नाश्ता कर रहे थे। उसी बीच अरुण पासवान नाच देखने के लिए डीजे लदे पिकअप के पीछे जाकर खड़ा हो गया। तभी चालक ने पिकअप बैक कर दिया। जिसके अरुण पिकअप की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

- Advertisment -

Most Popular