Rajapur Koilwar Crime: कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव स्थित पैसठवां बालू घाट के समीप गुरुवार की देर शाम घटी घटना
- हाइलाइट :Rajapur Koilwar Crime
- जख्मी युवक का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलि
खबरे आपकी
आरा/कोइलवर: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव स्थित पैसठवां बालू घाट के समीप गुरुवार की देर शाम में हथियारबंद अपराधियों ने मध्यप्रदेश निवासी युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को बाएं साइड पंजरी में गोली लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार जख्मी मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के बिचपुरा गांव निवासी राजेंद्र पवार का 22 वर्षीय पुत्र सोल्जर पवार है। वह पेशे से फेरीवाला है। गांव में रहकर वह घूम-घूमकर माला बेचता है।
सामान खरीदने जा रहा था बाजार, तभी अपराधियों ने मारी गोली
इधर, सोल्जर पवार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में किराए के मकान में रहता है तथा गांव-गांव घूमकर रुद्राक्ष का माला बेचता है। गुरुवार की देर शाम वह आटा, चावल खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। जाने के क्रम में वह जैसे ही राजापुर गांव स्थित पैसठवां बालू घाट के समीप पहुंचा। तभी दो हथियारबंद अपराधी आए और उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी ने कुल्हड़िया गांव में अपने किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इंकार किया है। हालांकि हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली क्यों मारी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
चिकित्सक डॉ. विकास ने ऑपरेशन कर जख्मी के डैमेज पार्ट को किया रिपेयर
इधर, गोली से जख्मी युवक का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह द्वारा आरा सदर अस्पताल में ही ऑपरेशन कर बुलेट निकल गया। उन्होंने बताया कि जख्मी युवक को गोली बाएं साइड पंजरी में लगी थी, जो पेट में जाकर फंस गई थी। गोली लगने के कारण उसका उसका छोटा आंत डैमेज हो गया था। ऑपरेशन कर उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है और बुलेट भी निकाल दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है। लेकिन उसे अभी ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा।
पढ़ें :- कोईलवर कि ताजा खबर, हिन्दी ब्रेकिंग न्यूज Videos- Koilwar latest news