Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
HomeBiharAra Bhojpurसोन नदी में डूबने से ट्रैक्टर मालिक की मौत, घर में मचा...

सोन नदी में डूबने से ट्रैक्टर मालिक की मौत, घर में मचा कोहराम

Rajapur – कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में आज दोपहर घटी घटना

आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में शनिवार की दोपहर सोन नदी में डूबने से ट्रैक्टर मालिक की मौत हो गई। इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक राजापुर गांव निवासी स्व.बलेश्वर सिंह का 38 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार उर्फ डफली सिंह है। वह अपना ट्रैक्टर चलाता था।

  • इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
  • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह राजापुर गांव के समीप सोन नदी घाट पर घूमने गए थे। उसी बीच वह स्नान करने के लिए सोन नदी में चले गए। स्नान करने के दौरान पानी अधिक गहरा होने के कारण वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें पानी से बाहर निकाला गया।

जमीनी विवाद को लेकर गरजी बंदुके, छर्रा लगने से बुजुर्ग जख्मी

उसे इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे कोईलवर पीएचसी ले आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। हादसे के बाद मृतक की पत्नी खुशबु कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular