Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर: विद्युत करंट लगने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत

शाहपुर: विद्युत करंट लगने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत

  • शौच करने गए कारपेंटर की विद्युत करंट से मौत
  • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
  • शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही गांव में सोमवार की देर शाम घटी घटना

आरा: भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही गांव में सोमवार की देर शाम शौच करने गए कारपेंटर (Rajesh Sharma Banahi) की विद्युत करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही गांव वार्ड नंबर-3 निवासी गणेश शर्मा का 33 वर्षीय पुत्र राजेश शर्मा है। वह पेशे से कारपेंटर था। गांव में ही फर्नीचर बनाने का काम करता था।

इधर, मृतक का साला आशीष कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम वे शौच करने के लिए गांव के बधार में गए हुए थे। उसी दरमियान वे करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। तो उन्होंने देखा कि वह (Rajesh Sharma Banahi) मृत अवस्था में पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular