Rajkishore Pal – भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्या कांड के मुख्य गवाह कमल किशोर मिश्रा की हत्या में है आरोपित
आरा। करनामेपुर ओपी की पुलिस ने हत्या के आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वह सोनवर्षा गांव का निवासी राज किशोर पाल (Rajkishore Pal) है। उसके पास से एक देसी कट्टा और दो गोलियां भी बरामद की गयी है। वह भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्या कांड के मुख्य गवाह कमल किशोर मिश्रा की हत्या में आरोपित है। वह इनामी किशुन मिश्रा का मुख्य शागिर्द बताया जा रहा है। एसपी हर किशोर राय द्वारा उसकी गिरफ्तार और हथियार बरामदगी की पुष्टि की गयी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की कमल किशोर मिश्रा के हत्या का एक मुख्य आरोपित और इनामी किशुन मिश्रा गांव आया है। उस सूचना पर पुलिस छापेमारी करने सोनवर्षा गांव पहुंची थी। तब राजकिशोर पाल तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया, लेकिन किशुन मिश्रा फरार हो गया। इधर, राजकिशोर पाल की मां कलावती देवी ने भाजपा नेता के इशारे पर बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है।
Rajkishore Pal arrested for murder, arrested with weapons
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
न तो ओटीपी और ना ही मैसेज और कर लिया पैसा ट्रांंसफर
नवजात बेटी को गोद में ले पति के वियोग में फफक रही थी प्रियांशु
सुरेमनपुर फायरिंग कांडः 21 पर केस, जेल भेजे गये गिरफ्तार सात आरोपित