Thursday, April 24, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर पुलिस टीम की छापेमारी तेज: संदिग्धों को हिरासत में ले पूछताछ

भोजपुर पुलिस टीम की छापेमारी तेज: संदिग्धों को हिरासत में ले पूछताछ

Rajpur-Kamaluchak firing:कोईलवर डबल मर्डर: बालू माफियाओं पर कसा शिकंजा: वारंट के लिये कोर्ट पहुंची पुलिस

गोलीबारी में आरोपित बालू माफियाओं की गिरफ्तारी को ले छापेमारी तेज

गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की की होगी कार्रवाई, पुलिस जल्द देगी अर्जी

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारे में बालू घाट पर कब्जे को लेकर गोलीबारी और दोहरे हत्या कांड में फरार चल रहे बालू माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है।फरार माफियाओं की कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके तहत पुलिस गिरफ्तारी वारंट हासिल करने में जुटी है। इसे लेकर से कोर्ट में अर्जी भी दे दी गयी है। उसके बाद इश्तेहार और कुर्की के लिये पुलिस कोर्ट जायेगी।

इधर, फरार बालू माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम की छापेमारी भी तेज हो गयी है। पुलिस माफियाओं के हर ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। इसके बावजूद अधिकतर आरोपित माफिया अबतक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं।

Rajpur-Kamaluchak firing: गोलीबारी और हत्याकांड को लेकर दो प्राथमिकी, अब तक दो गिरफ्तार

Rajpur-Kamaluchak sand ghat firing
Rajpur-Kamaluchak sand ghat firing

बताते चलें कि 21 जनवरी की दोपहर राजपुर-कमालुचक दियारे में स्थित बालू घाट पर कब्जे को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी। उसमें दो लोगों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी थी। मृतकों में शहर के जज कोठी मोड स्थित एक गोल्ड लोन कंपनी के स्टाफ दुर्गेश कुमार और बालू घाट के मुंशी संजीत कुमार थे। इसे लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पहली प्राथमिकी मृतक के परिजन के बयान पर की गयी। उसमें पच्चीस नामजद और तीस से पैंतीस अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया था। वहीं दूसरा केस पुलिस के बयान पर की गयी थी। उसमें 28 नामजद समेत तीस से पैंतीस अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। इसमें अबतक दो आरोपितों को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि फरार आरोपितों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। वारंट के लिये कोर्ट में प्रे भी किया गया है। उसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular