Raju-CPI-ML भाकपा (माले) नेताओं का प्रतिनिधि मंडल आज आरा सदर अस्पताल जाकर मरीजो के सुविधाओं का लिया जाएजा
भोजपुर जिले मे आक्सीजन, दवा एवं 500 बेड का करोना वार्ड अविलंब बनाया जाए-राजू यादव
खबरे आपकी बिहार/आरा: Raju-CPI-ML भोजपुर जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन नये-नये लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस समय ज्यादातर मरीजों को हांंफ एवं सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत हो रही है। अधिकांश प्राइवेट अस्पताल बंद होने से काफी संख्या में मरीज हांफ एवं सांस लेने में तकलीफ की बीमारी से पीड़ित होकर सदर अस्पताल पहुंच रहे है। कुछ मरीज अपना इलाज करा कर वापस घर लौट जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों से आए मरीज सदर अस्पताल के इमरजेंसी तथा वार्ड में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं।
मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण आलम यह है कि सदर अस्पताल के सभी वार्ड फूल हो चुके हैं ऐसी स्थिति में मरीज व उनके परिजन फर्श पर बैठकर अपना इलाज करा रहे हैं। जिसके कारण मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका नजारा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की सुबह देखने को मिला। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ जूम ऐप के माध्यम से की बैठक
Raju-CPI-ML महागठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी रहे भाकपा (माले) नेता राजू यादव ने कहा कि भोजपुर में अधिक लोग की मौत कोरोना से कम, दवा, आक्सीजन एवं कर्मी की लापरवाही से ज्यादा हो रही है। राजू यादव ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से मांग किया कि जिले मे आक्सीजन, दवा एवं 500 बेड का करोना वार्ड अविलंब बनाया जाए। भाकपा (माले) नेताओं का प्रतिनिधि मंडल आज आरा सदर अस्पताल जाकर मरीजो के सुविधाओं का जाएजा लिया, साथ मे अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, दिलराज प्रितम, साबिर आदि शामिल रहे!अहमदाबाद में इलाज के बाद आरा लौटी ‘बेबी पलक’