Rajya Sabha Deputy Chairman: राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सोमवार की शाम सपत्नीक आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के दरबार में पहुंचे।
- हाइलाइट:Rajya Sabha Deputy Chairman
- बीजेपी सांसद सिग्रीवाल ने भी माता के मंदिर में की पूजा-अर्चना
आरा: राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सोमवार की शाम सपत्नीक आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के दरबार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माता के दरबार में विधिवत् पूजा- अर्चना की। मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट, आरा के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पूजा-अर्चना के बाद राज्य सभा के उप सभापति ने मां आरण्य देवी से जुड़ी किदवंती और इतिहास के बारे में ट्रस्टियों से जानकारी प्राप्त की।
तत्पश्चात मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक भीम सिंह भवेश, सचिव अरविंद कुमार पांडेय एवं अन्य ट्रस्टियों ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को मां आरण्य देवी का फोटो देकर सम्मानित किया।
इसके पूर्व सोमवार की सुबह महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल ने मां आरण्य देवी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक श्री ‘भवेश’ एवं सचिव श्री पांडेय द्वारा उन्हें चुनरी और फोटो देकर सम्मानित किया सांसद ने माता के भव्य मंदिर निर्माण में 51 हजार रुपए का सहयोग राशि चेक के माध्यम से ट्रस्ट को प्रदान किया।
इस मौके पर करने मां आरण्य मंदिर विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी सह अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह होटल ग्रांड, रूपेश कुमार, मनोज कुमार पांडेय, वरीय पत्रकार मिथलेश कुमार, जदयू नेता अमित केसरी, निशांत सिंह सेंगर, प्रि़ंस सिंह बजरंगी, गुड्डू सिंह बबुआन, डायमंड सिंह, अमित कुमार उर्फ भोलू, रिशु कुमार, राजन नैय्यर सहित अन्य मौजूद थे।