Rajya Sabha elections खबरे आपकी
बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को चार उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, एनडीए से तीन और एक कांग्रेस का उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं आरजेडी की ओर से भी दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी ने मनोज झा और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। ये दोनों नेता कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
मनोज झा अपने कई भाषणों को लेकर चर्चा में रहे हैं। साल 2023 में राज्यसभा में ‘ठाकुर का कुआं’ कविता बाद उनके खिलाफ कई पार्टियों और राजपूत समाज ने मोर्चा खोल दिया था। बता दें कि बिहार से छह राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं। इसमें आरजेडी के मनोज कुमार झा और अशफाक करीम, जेडीयू से अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी से सुशील कुमार मोदी, कांग्रेस से डॉ. अखिलेश सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
सुशील कुमार मोदी का नाम इस बार लिस्ट में नहीं रहा। बीजेपी से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को पार्टी राज्यसभा भेज रही है। बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनमें से तीन एनडीए और एक कांग्रेस का उम्मीदवार शामिल हैं।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के संजय कुमार झा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा सहित राज्य के शीर्ष राजग नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
Rajya Sabha elections: वहीं कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, उम्मीदवार बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा किए जाने के कुछ मिनटों के भीतर विधानसभा सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।