Ramdihal firing का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जख्मी का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
चांदी थाना क्षेत्र के रामदिहल टोला गांव में गुरुवार की देर शाम घटी घटना
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रामदिहल टोला गांव में गुरुवार की देर शाम फायरिंग के दौरान गोली लगने से वार्ड सदस्य की पुत्री जख्मी हो गई। जख्मी युवती को गोली दाहिने पैर में जांघ पर लगी है। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।
Ramdihal firing: लगने से जख्मी युवती बोली
जानकारी के अनुसार जख्मी युवती चांदी थाना क्षेत्र के रामदिहल टोला गांव निवासी बिजेंद्र सिंह व कोईलवर प्रखंड के जोकटा पंचायत के वार्ड-1 की सदस्य उर्मिला देवी की 22 वर्षीया पुत्री माला कुमारी उर्फ वर्षा कुमारी है। उसकी मां वार्ड सदस्य है। इधर, जख्मी युवती माला कुमारी उर्फ वर्षा कुमारी ने बताया कि आज शाम वह घर पर खाना खाने जा रही थी। तभी उसके घर के बाहर हल्ला-गुल्ला का आवाज सुनाई दिया। हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनकर जब वह छत पर देखने जाने के क्रम सीढ़ी पर चढ़ रही थी। तभी अचानक फायरिंग हुई और उसे गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।
हालांकि फायरिंग किसने की और उसे गोली कैसे लगी? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दूसरी ओर जख्मी माला कुमारी उर्फ वर्षा कुमारी के भाई सह जाप पार्टी के जिला सचिव रविशंकर ने बताया कि वह आज देर शाम खाना खाकर खेत में मोटर देखने गए थे। तभी उनको फोन पर सूचना मिली कि उनकी बहन माला कुमारी उर्फ वर्षा कुमारी को गोली लग गई है। उन्होंने बताया कि गांव के ही दो पक्ष के लोग उनके घर के पास आपस में झगड़ रहे थे। तभी उसे लगा कि मैं अभी घर से बाहर निकला हूं तो मुझसे ही झगड़ा हो रहा है। यही देखने के लिए जब वह छत पर जा रही थी। तभी एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें उनकी बहन को गोली लग गई। लेकिन फायरिंग किसने की यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
डाक्टर विकास ने आपरेशन कर निकाला गोली का बुलेट
आरा। जख्मी इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी युवती आई है। जख्मी युवती को गोली दाहिने साइड जांघ में लगी थी, जो अंदर फंसी हुई थी। गोली लगने से खून काफी बह गया था। अभी उसका ऑपरेशन कर उसके बॉडी से बुलेट निकाल दिया गया है। मरीज बिल्कुल स्टेबल है। इसके बाद भी उसे अभी दो दिन तक अपनी निगरानी में रखा जाएगा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।