ramlala को स्नान एवं पूजा-अर्चना के बाद अस्थायी मंदिर में विराजमान कर दिया गया
ramlala आज हिन्दू नव वर्ष पर सुबह ब्रह्म मूहूर्त में श्री राम जन्म भूमि परिसर के गर्भगृह में रामलला को स्नान एवं पूजा-अर्चना के बाद अस्थायी मंदिर में विराजमान कर दिया गया। भव्य राम मंदिर के निर्माण होने तक रामलला अब यही विराजमान रहेंगे।जहाँ से श्रद्धालुओं को काफी करीब से इनके दर्शन प्राप्त होंगे।
ramlala रामलला के अस्थायी मंदिर में विराजमान होने के साथ ही श्रद्धालुओं को अब दर्शन हेतु ज्यादा दूरी तय नही करनी पड़ेगी।विदित रहे कि इसके पहले भगवान रामलला टेंट में थे एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आज हिन्दू नववर्ष पर उचित पूजा स्थान पर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना विधि-विधान पूर्वक कर अजोध्या के राजघराने से आये चांदी के सिंहासन पर विधिवत विराजमान कर अस्थायी मंदिर में शिफ्ट कर दिया गया।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला
लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत