Ranjit Chaudhary arrested: भोजपुर का कुख्यात वांछित अंतर्राज्यीय अपराधी रंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी शनिवार को उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से हुई।
- हाइलाइट : Ranjit Chaudhary arrested
- गिरफ्तार रंजीत पर हत्या, लूट और रंगदारी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज
- बिहार एसटीएफ एवं उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई गिरफ्तार
आरा: भोजपुर का कुख्यात वांछित अंतर्राज्यीय अपराधी रंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी शनिवार को उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से हुई। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रंजीत चौधरी को दबोचा गया। हत्या, लूट, रंगदारी समेत दो दर्जन से अधिक मामले में आरोपित रंजीत चौधरी पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था। वह बिहार के भोजपुर, पटना एवं झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला सहित करीब दो दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में आरोपित रहा है।
पटना में बालू ठेकेदार की हत्या में था आरोपित
रंजीत चौधरी पटना एवं भोजपुर जिले के बालू ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने एवं भय का माहौल पैदा करने के लिए चर्चित था। उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 6 नवंबर, 2023 को पटना जिले के रानीतालाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव के रहने वाले बालू ठेकेदार देवराज की हत्या कर दी थी। इस संबंध में रानीतालाब (पटना) थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
कोर्ट गेट के सामने बुजुर्ग को गोली मारने में नामजद था रंजीत
29 फरवरी 2024 की दोपहर आरा सिविल कोर्ट गेट के सामने तारीख पर न्यायालय आये उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी गोपाल चौधरी को गोली मार दी गयी थी। उसे लेकर उनके पुत्र गौतम चौधरी की ओर से नवादा थाने में रंजीत चौधरी सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान की गयी थी।