Friday, May 9, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा जीरो माइल फायरिंग कांड में वांछित बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

आरा जीरो माइल फायरिंग कांड में वांछित बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाने की पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले जीरो माइल फायरिंग कांड के एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है।

Criminal Group Firebrand: गिरफ्तार बदमाश चर्चित फायर ब्रांड नाम के आपराधिक ग्रुप का सदस्य बताया जा रहा है। एसपी राज द्वारा सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है।

  • हाइलाइट : Criminal Group Firebrand
    • वारदात को अंजाम देने से पूर्व पुलिस ने अपराध कर्मी को दबोचा
    • उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास पकड़ा गया अपराध कर्मी
    • अपराधी के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद

आरा: उदवंतनगर थाने की पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले जीरो माइल फायरिंग कांड के एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मैगजीन लगा पिस्टल और एक मोबाइल बरामदगी किया गया है। पकड़ा गया अपराध कर्मी नवादा थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी विनोद शर्मा का पुत्र रौनक कुमार शर्मा है‌। रविवार की देर रात उसे जीरो माइल के पास से गिरफ्तार किया गया। वह चर्चित फायर ब्रांड नाम के आपराधिक ग्रुप का सदस्य बताया जा रहा है। एसपी राज द्वारा सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब ग्यारह बजे सूचना मिली कि जीरो माइल के पास एक अपराध कर्मी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियार लेकर घूम रहा है। उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध कर्मी की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम में शामिल थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ तुरंत जीरो माइल पहुंची। तब पुलिस को देख एक युवक भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और मोबाइल बरामद किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

अनुसंधान और पूछताछ में पिछले जून माह में जीरो माइल फायरिंग कांड और नमस्ते मार्ट और हर्ष इलेक्ट्रॉनिक के मालिक सहित दो दुकानदारों को गोली मारने में उसकी संलिप्तता सामने आयी। उस मामले में पूर्व में भी चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस की सक्रियता और अपराध कर्मी की गिरफ्तारी से एक बड़ी घटना टल गयी। हथियार बरामदगी को लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

एसपी ने बताया कि उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बता दें कि 17 जून की शाम जीरो माइल स्थित नमस्ते मार्ट और हर्ष इलेक्ट्रॉनिक सहित तीन दुकानों पर फायरिंग की गयी थी। उसमें मार्ट के मालिक सियाराम सिंह सहित दो दुकानदारों को गोली लगी थी। उसे लेकर सियाराम सिंह की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उस मामले में पूर्व में भी चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!