Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूरिश्ते कलंकित- किशोरी के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

रिश्ते कलंकित- किशोरी के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

Relationship tarnished-किशोरी से रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की बीते अप्रैल माह की घटना

एसपी बोले: प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी को की जा रही छापेमारी

खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले में घर आये मेहमान ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर डाला। किशोरी को घर में अकेली देख उसने डरा-धमका कर उसके साथ रेप किया। उसके बाद हत्या की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म करता रहा। मामला तब उजागर हुआ जब उक्त किशोरी गर्भवती हो गयी। मामला सामने आने के बाद किशोरी के परिजन आरोपित के घर पूछताछ करने गये। तो आरोपित द्वारा धमकी देकर भगा दिया गया। उसके बाद परिजन चार माह की गर्भवती किशोरी के साथ महिला थाने पहुंचे और आपबीती सुनाई। इसे लेकर किशोरी के पिता की तहरीर पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

माता-पिता गये थे बाहर, घर में किशोरी को अकेली पाकर रिश्तेदार ने किया गलत काम

हत्या की धमकी दे बार-बार करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती हो गयी किशोरी

Relationship tarnished-घटना कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की अप्रैल माह की है। दुष्कर्म करने का आरोप किशोरी के रिश्तेदार सुनील पर लगा है। वह बिहिया इलाके का रहने वाला है। प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछले 24 अप्रैल को किशोरी के माता-पिता बाहर गये थे। किशोरी अपने घर में अकेली थी। रिश्तेदार सुनील भी उसके घर में था। मौका देख सुनील द्वारा डरा-धमका कर किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। उस दौरान किसी को घटना की जानकारी देने पर उसके माता-पिता की हत्या करने की धमकी भी दी गयी। इससे किशोरी डर गयी और परिजनों को इस घटना की जानकारी नहीं दी। इस का फायदा उठाकर आरोपित किशोरी के साथ अक्सर दुष्कर्म करता रहा। इससे किशोरी गर्भवती हो गयी।

पढ़े- क्यों कहते है नितीश कुमार को देश के ‘एक्सपेरिमेंटल लीडर’एक नजर इधर भी

Relationship tarnished
Relationship tarnished

पूछताछ करने गये किशोरी के परिजनों को भी दी गयी हत्या की धमकी

Relationship tarnished-प्राथमिकी के अनुसार दुष्कर्म की बात सामने आने के बाद किशोरी के परिजनों पूछताछ करने अपने रिश्तेदार के घर गये। तब आरोपित रिश्तेदार द्वारा गाली-गलौज की गयी और केस करने पर हत्या की धमकी दी गयी। कहा गया कि केस किया, तो तुम्हारी और तुम्हारी बेटी की हत्या कर दी जायेगी। उसके बाद किशोरी और उसके परिजन पुलिस के पास पहुंचे। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आरोपित की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। कहा कि आरोपित किशोरी का रिश्तेदार है और घर छोड़ फरार हो गया है। इस तरह के मामलों में आरोपितों को कठोर सजा दिलायी जायेगी।

पढ़े- कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला बरामद, प्रेमी हिरासत में

- Advertisment -

Most Popular