वार्ड पार्षद अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी के नेतृत्व में वितरित हुआ राहत
आरा। राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन फेज-3 के दौरान सोमवार को शहर के वार्ड नंबर-21 के दर्जनों जरुरतमंद लोगो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो आलू, एक पैकेट करु तेल एवं साबुन का वितरण भाकपा माले नेता सह वार्ड पार्षद अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी के द्वारा किया गया।
भोजपुर में अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद
अमित कुमार ने कहा कि वार्ड नंबर-21 में हर गरीब का चूल्हा जले, कोई गरीब भूखा नहीं सोए। इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। अभी तक सैकड़ों लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण जनसहयोग से करने का काम किया है। जब तक लॉक डाउन रहेगा। तब तक जनसहयोग से एकत्रित खाद सामग्री का वितरण होगा।
मोबाइल एवं लैपटॉप द्वारा घर बैठे ही कराया जा रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण
वितरण समारोह में वार्ड पार्षद अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, सामाजिक कार्यकर्ता हरिद्वार सोनी, सुधीर पांडेय, पप्पू गुप्ता, टिंकू गुप्ता, नवल किशोर, दिनेश तेली, गगनदीप सिंह, सरदार रघुवीर सिंह, सोनू सरदार ने वितरण कार्य करने में सहयोग किया।