Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानशहर के भलुहीपुर, मीरगंज एवं बिंद टोली में हुआ राहत वितरण

शहर के भलुहीपुर, मीरगंज एवं बिंद टोली में हुआ राहत वितरण

Relief distribution done in Ara city

कोरोना से जंगः

जिले के व्यवसायियों ने पांचवे दिन जारी रखा राहत वितरण का अभियान

राहत वितरण से भरे वाहन को आदित्य विजय जैन एवं प्रेम पंकज उर्फ ललन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Relief distribution done in Ara city

रिपोर्टः मो. वसीम

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के बीच मंगलवार को भोजपुर के व्यवसायियों ने राहत वितरण का कार्यक्रम पांचवे दिन जारी रखा। इस दौरान दर्जनो लोगों के बीच राहत पहुंचाई गई। इसके पूर्व राहत सामग्री से भरी गाड़ी को भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन एवं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शहर के भलुहीपुर, मीरगंज पानी टंकी स्थित महादलित बस्ती तथा बिंद टोली में दर्जनों जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। आदित्य विजय जैन एवं प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि राहत वितरण का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। दिन-प्रतिदिन इस कार्य में व्यवसायी जुड़ रहे हैं। आज के वितरण कार्यक्रम में संजय जलान, हर्षित जैन, आजाद श्रीवास्तव, आलोक अंजन, मोनू यादव आदि थे।

dRelief distribution done in Ara city

Relief distribution done in Ara city

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular