Representative posts are vacant: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड एवं नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के पद रिक्त होने के कारण विकास के कई कार्य बाधित है।
- हाइलाइट्स: Representative posts are vacant
- पद रिक्त होने से आम जनता को भी हो रही परेशानी
- फरवरी से मार्च तक रिक्त पदों पर चुनाव होने की संभावना
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड एवं नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के पद रिक्त होने के कारण विकास के कई कार्य बाधित है। साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र के आम जनता को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाहपुर प्रखंड में पिछले तीन महीने से प्रखंड प्रमुख की कुर्सी खाली है। प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद से ही यह मामला कोर्ट में लंबित है। जिसके चलते पंचायत समिति के कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है।
यही हाल प्रखंड के लालू डेरा पंचायत का हैं। जहां मुखिया का पद निर्वाचन आयोग द्वारा गलत जाति प्रमाण पत्र के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके बाद उप मुखिया को पंचायत का कार्यभार दिया गया था। परंतु उप मुखिया पर भी वार्ड सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसकी कुर्सी छीन ली गई। लिहाजा पंचायत का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। वही गौरा एवं दामोदरपुर पंचायत में पंचायत समिति का पद रिक्त है। जिसके कारण इन दोनों पंचायत में कोई कार्य नहीं हो रहा है।
इसी तरह शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात एवं वार्ड संख्या आठ के वार्ड पार्षद सदस्यों का निर्वाचन आयोग द्वारा सुनवाई के बाद अयोग्य घोषित घोषित कर दिया गया था। जिसके कारण दोनों ही वार्ड में विकास का कार्य बाधित है। साथ ही साथ इन वार्डो के लोगों को भी कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरना पंचायत में सरपंच का पद पिछले छह माह से ज्यादा समय से रिक्त पड़ा हुआ है। लेकिन रिक्त पदों पर चुनाव नहीं होने के कारण इन पंचायत में कार्य नहीं हो पा रहा है।
वही निर्वाचन आयोग द्वारा जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में रिक्त पदों को भरने के लिए बैठक की जाने वाली है। हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा रिक्त पदों को भरने के लिए मतदाता सूची की मांग की गई है। लेकिन संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का कार्य चल रहा है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार जैसे ही मतदाता सूची का कार्य पूरा हो जाएगा। रिक्त पदों को भरने के लिए फरवरी या मार्च में चुनाव करा दिया जाएगा।