Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआरा में रिटायर प्रोफेसर दंपती हत्याकांड: पति-पत्नी का कत्ल के बाद दो...

आरा में रिटायर प्रोफेसर दंपती हत्याकांड: पति-पत्नी का कत्ल के बाद दो लाख नगद और जेवरात भी लूट ले गए अपराधी

  • प्रोफेसर के छोटे भाई के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी
  • सीसीटीवी में बैग लेकर जाते दिख रहे संदिग्ध पर हत्या व लूट का संदेह
  • घटना की छानबीन व संदिग्ध की धरपकड़ में जुटी पुलिस की विशेष टीम

Professor Murder in Arrah/Bihar: आरा नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा वीर कुंवर सिंह नगर निवासी प्रोफेसर दंपति की बेरहमी से हत्या करने के बाद अपराधी करीब दो लाख नगद और घर में रखे जेवरात भी लूट ले गए हैं। अपराधी प्रोफेसर दंपति के दोनों मोबाइल भी लेते गये हैं। उसमें एक आई फोन प्रो-11 मोबाइल भी है।

दंपति हत्याकांड को लेकर नवादा थाने में दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है। इस मामले में दिवंगत भाजपा नेता सह रिटायर प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद सिंह के छोटे भाई प्रो. हीरा प्रसाद सिंह की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें अज्ञात व्यक्तियों पर दंपति की हत्या करने के बाद पैसे, जेवरात व मोबाइल लूट ले जाने का आरोप लगाया गया है।

इधर, सीसीटीवी में बैग लेकर जाते दिख रहे संदिग्ध पर ही घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी एसपी की ओर से गठित विशेष टीम संदिग्ध की धरपकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। हालांकि संदिग्ध का अबतक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। एसपी प्रमोद कुमार के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। संदिग्ध की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Professor Murder in Arrah:घर में हमेशा करीब दो लाख रुपए रखते थे प्रोफेसर साहब

वीर कुंवर सिंह विवि कैंपस के क्वार्टर नंबर-पांच में रहने वाले प्रोफेसर हीरा प्रसाद सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 30 जनवरी की रात करीब सवा नौ बजे जमेशदपुर में रहने वाले उनके बड़े भाई बृज बिहारी सिंह द्वारा फोन कर बताया गया कि मंझले भाई महेंद्र प्रसाद सिंह का मोबाइल बंद आ रहा है। जाकर पता कीजिए कि क्या बात है?

उस पर वह तुरंत कतीरा के वीर कुंवर सिंह नगर स्थित मंझले भाई के आवास पर पहुंचे, तो देखा कि पुलिस और आसपास के लोग मौजूद हैं। घर के अंदर बड़े भाई महेंद्र प्रसाद सिंह और भाभी प्रोफेसर पुष्पा सिंह का खून से लथपथ शव पड़ा है। भाभी का शव बेड रूम में जबकि भाई का शव डाइनिंग रूम में पड़ा था।‌

तलाशी के दौरान पता चला कि आलमीरा से करीब दो लाख नगद, भाभी के गले की सोने की चेन, कान की बाली, भाई का आईफोन और भाभी का सैमसंग मोबाइल गायब है। प्रोफेसर हीरा प्रसाद सिंह के अनुसार उनके उनके भाई हमेशा घर की अलमारी में करीब दो लाख नगद रखते थे। उनकी भाभी गले में सोने की चेन और कान में बाली पहनती थी।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular