- कटेया हत्याकांड का खुलासा: प्रेम प्रसंग में किया गया था छात्र का मर्डर
- नाच देखने गये छात्र को बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद कर दिया गया था कत्ल
- गांव के ही तीन पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज की गयी अपहरण और हत्या की प्राथमिकी
- तीनों पिता-पुत्रों के अलावे दो-तीन अन्य लड़कों की भी आ रहा नाम
Reyaz Ahmed Murder – Kateya Bihiya आरा: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के कटेंया गांव निवासी मैट्रिक के छात्र रेयाज अहमद उर्फ रौशन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रेम प्रसंग में अगवा करने के बाद छात्र की हत्या की गयी थी और शव को रेलवे ट्रैक के बगल में श्मशान घाट के पास फेंक दिया गया था। उस मामले में पुलिस द्वारा दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि तीसरा आरोपित पुलिस को देख छत से कूद कर भाग निकला। गिरफ्तार आरोपितों में उसी गांव के राजा राम और सुशील राम हैं। दोनों आपस में सगे भाई हैं। तीसरा आरोपित दोनों के पिता कृष्णा राम है। तीनों के खिलाफ अगवा कर छात्र की हत्या करने का केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में दोनों भाइयों ने हत्या करने की बात भी स्वीकार कर ली है। एसपी प्रमोद कुमार द्वारा बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि सात जून की रात नाच देखने गये छात्र की (Reyaz Ahmed Murder – Kateya Bihiya) हत्या कि गयी थी। आठ जून की दोपहर में उसका शव मिला था। उसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी और छानबीन को लेकर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। छात्र के परिजनों से जानकारी लेने के क्रम में तीनों पिता-पुत्र का नाम सामने आया। परिजनों द्वारा घटना का कारण भी बताया गया। उसके बाद मंगलवार की रात छापेमारी कर दोनों आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि तीसरा आरोपित छत से कूदकर भाग निकला। घटना में दो-तीन अन्य लोगों का भी नाम आ रहा है। उनकी भी पहचान कर ली गयी है। सभी की गिरफ्तारी को टीम छापेमारी कर रही है। टीम में बिहिया थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह और डीआईयू के अफसर व जवान शामिल थे। एसपी ने बताया कि केस का उद्भेदन करने में बिहिया थानाध्यक्ष की भूमिका काफी सराहनीय रही है।
सहयोगियों के साथ मिलकर बाप-बेटों ने छात्र को उठाया और कर दी हत्या
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपितों के घर की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध का मामला था। उससे लड़की के घरवाले काफी नाराज चल रहे। उनके द्वारा छात्र के परिजनों को पूर्व में धमकी भी दी जा रही थी। कहा जा रहा है कि हरकत में सुधार नहीं हुआ, तो हत्या भी की जा सकती है। सात जून की शाम छात्र रेयाज गांव में आयी बारात में नाच देखने गया था। उसी बीच तीनों आरोपितों ने दो-तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर छात्र को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया। उसके बाद रेलवे ट्रैक की ओर एक सुनसान जगहों पर ले जाकर बेरहमी से हत्या कर दी। लाठी-डंडों से पिटाई करने के बाद पत्थर से छात्र के चेहरे को भी कूंच दिया गया था। छात्र के परिजनों की ओर से दर्ज प्राथमिकी में भी प्रेम-प्रसंग में धमकी देने और हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
खुद के प्रेम या भाई के प्यार के चक्कर में मारा गया छात्र, जांच कर रही पुलिस
रेयाज अहमद उर्फ रौशन खुद के प्रेम या अपने किसी भाई के प्यार के चक्कर में मारा गया? यह प्रश्न पुलिस की जांच का एक एंगल बना हुआ है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों बातें सामने आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि छात्र का ही लड़की से प्रेम संबंध था। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि उसके किसी भाई का प्रेम संबंध था। कुछ दिन पहले उसे लेकर दोनों घरों में विवाद हुआ था। तब छात्र द्वारा बीच-बचाव किया गया था। उस कारण भी लड़की वाले छात्र से नाराज चल रहे थे और मौका देख उसकी हत्या कर दी गयी। एसपी ने बताया कि मामले की अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
मोबाइल से खुला हत्या का राज, अगवा करने के तुरंत बाद किया गया था कत्ल
छात्र रेयाज अहमद (Reyaz Ahmed Murder – Kateya) की हत्या का खुलासा करने में पुलिस को उसके मोबाइल से काफी मदद मिली है। हत्या करने के समय से लेकर आरोपितों तक की पहचान में पुलिस को मोबाइल से सहायता मिली है। शव मिलने के बाद पुलिस ने जब छात्र के मोबाइल की जांच शुरू की, तो पता चला कि बुधवार की रात सात बज कर 52 मिनट पर उसका मोबाइल बंद हो गया था। ऐसे में पुलिस बता रही है कि उसी समय उसकी हत्या की गयी थी। बता दें छात्र बुधवार की शाम गांव में आयी बारात में नाच देखने गया था। उसके परिजनों के अनुसार वह शाम सात बजे घर से निकला था। हालांकि वह नाच देखने नहीं जा पाया था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। तब उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। अगले दिन आठ जून की शाम उसका शव रेलवे ट्रैक के बगल में खेत से बरामद किया गया था।