राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी टिकट को महत्वपूर्ण बतलाया, जिसे मिलेगा करेंगे मदद
आरा। शाहपुर (Shahpur) प्रखंड परिसर स्थित नगर भवन में राजद (Rjd) के विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष बीरबल यादव के नेतृत्व में किया गया। राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने शाहपुर विधानसभा के बूथ स्तरीय कमिटी के जायजा लिया। श्री यादव ने पार्टी के सभी मजबूत नेता व कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कमर कस के तैयार रहने को कहा।
वही सम्मेलन में उपस्थित पार्टी (Rjd) के जिला प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान द्वारा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर अपनी पकड़ मजबूत करने की बाते कहि गयी। उपस्थित सभी नेताओं द्वारा भी पुरजोर तरीके से बूथ मजबूती की बात कही गई।
बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते है- राहुल तिवारी
शाहपुर विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी ने कहा कि बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के लिए रीढ़ की तरह होते है। जिनके कंधों पर पार्टी की नींव होती है जो पार्टी की नीतियों व विधायक के जनकल्याणकारी योजनाओं की बातों को जन संवाद के जरिये जनता तक पहुंचाते हैं।
मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे योग्य है तेजस्वी यादव – हीरा ओझा
सम्मेलन में राजद (Rjd) के सिपाही समाजसेवी हीरालाल ओझा ने विधानसभा चुनाव की तैयारी समिति का गठन व शाहपुर (Shahpur) विधानसभा जनता की फीडबैक राजद नेतृत्व को पहुचाने की मांग जिलाध्यक्ष बीरबल यादव से की जिससे राजद की वर्तमान सिटिंग सीट बरकरार रहे। हीरा ओझा ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का सबसे योग्य उम्मीदवार व भारतीय राजनीति का सबसे युवा चमकता व्यक्तित्व कह इनके प्रति अपनी आस्था जाहिर की और कहा पार्टी का टिकट बूथ लेवल कार्यकर्ता को भी मिलेगा तो मैं राजद का सिपाही हूं पीछे नही हटूंगा उसके साथ रहूंगा।
सम्मेलन की अध्यक्षता शाहपुर राजद (Shahpur Rjd) प्रखंड अध्यक्ष ने की। सम्मेलन में जितेन्द्र चौबे प्रदेश राजद राज्य परिषद सदस्य, सह जिला राजद सचिव, राजद जिला सचिव राकेश यादव ,शाहपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुनील साह, उप प्रमुख संतोष पासवान, जिला पार्षद अशोक राम, चंद्रशेखर उर्फ बबलु राय,सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, शिवजन्म यादव, संतोष ओझा, प्रोफेसर राजेन्द्र मनियारा, पूर्व मुखिया रामानुज सिंह, पूर्व मुखिया सियाराम पांडे, मुखिया जनमेजय यादव , वरिष्ठ राजद नेता श्री हीरा ओझा, परमहंस पासवान, अजय राम, मुख्तार शाह, पूर्व मुखिया फजलुर्रहमान, जुबैर खा, महेंद्र चोधरी , लग्नदेव चोधरी, साभा चौधरी, डॉ राम नारायण चौधरी, प्रोफेसर सिया राम यादव, शंकर कुशवाहा, पवन रजक, शंकर महतो, शंकर यादव, रघुराज ओझा, श्यामनंदन ओझा, कमाता ओझा,सोनू ओझा, तेजनारायण ओझा सहित कई अन्य नेता शामिल रहें।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है