Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarKoilwar : लूट की वारदात में पांच अपराधी गिरफ्तार, एक की तलाश

Koilwar : लूट की वारदात में पांच अपराधी गिरफ्तार, एक की तलाश

भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर मोड़ के थोक किराना व्यवसाई से लूट का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

Robbery from Koilwar Businessman: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर मोड़ के थोक किराना व्यवसाई से लूट का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

  • हाइलाइट : Robbery from Koilwar Businessman
    • थोक किराना व्यवसाई से लूट में पांच अपराधी गिरफ्तार, एक की तलाश
    • कोईलवर इलाके से शनिवार व रविवार को पकड़े गये पांचों अपराध कर्मी
    • लूट में इस्तेमाल दो बाइक, दस हजार रुपए, पांच मोबाइल और आधार कार्ड बरामद
    • 18 जुलाई को कोईलवर के झलकू मोड़ के पास हुई थी लूट की वारदात

आरा/कोइलवर: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर मोड़ के थोक किराना व्यवसाई से लूट का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांचों को शनिवार की रात और रविवार को कोईलवर इलाके से ही गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लूट में इस्तेमाल दो बाइक, लूटे गए दस हजार रुपए, व्यवसाई का आधार कार्ड और पांच मोबाइल बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अपराध कर्मियों में अमित कुमार उर्फ बुल्लू, शुभम कुमार उर्फ ननबूट, मुकेश कुमार उर्फ छोटू, सचिन कुमार उर्फ सन्नी और विक्की कुमार शामिल हैं। सभी कोईलवर थाने के राजापुर पचरूखिया गांव के रहने वाले हैं। इन सभी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पीड़ित व्यवसाई द्वारा पांचों की पहचान कर ली गयी है। सीसीटीवी फुटेज से भी पांचों के चेहरे का मिलान हो गया है।

एसपी प्रमोद यादव की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झलकू नगर मोड़ और मानव धर्म के पास 18 जुलाई की दोपहर हथियार के बल पर बड़हरा के बबुरा निवासी किराना व्यवसाई संजीव कुमार मोनू से छह की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा चार लाख 35 हजार रुपए लूट लिये गये थे। अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी और लूटे गए पैसे की बरामदगी को लेकर सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। तकनीकी सूत्र और लोकल इनपुट के जरिए टीम द्वारा अपराध कर्मियों की पहचान कर गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही थी। उसी क्रम में शनिवार को सूचना मिली कि एक अपराध कर्मी कोईलवर चौक के पास खड़ा है। उस पर टीम द्वारा तत्काल छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर चार अन्य अपराधियों को रविवार को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पांच ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। छठवें अपराधी की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम में थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र, दारोगा सुभाष कुमार मंडल, ट्रेनी दारोगा मुकेश कुमार साहू, पुष्कर कुमार और प्रिया कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Robbery from Koilwar Businessman : रेकी के बाद घटना को दिया अंजाम, लूट के बाद आपस में बांट लिये पैसे

अपराधियों द्वारा रेकी के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूट के बाद पैसे का आपस में बंटवारा कर लिया गया था। पैसों से खरीदारी भी कर ली। अब पुलिस गिरफ्तार पांचों अपराधियों से लूटे गए पैसे से खरीदे गए सामानों की बरामदगी में जुटी है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों को व्यवसायी के हर गतिविधियों की जानकारी थी। उन्हें पता था कि किराना व्यवसाई संजीव कुमार मोनू अक्सर उसी समय पर कलेक्शन कर लौटते हैं। उस आधार पर 18 जुलाई की दोपहर झलकू नगर मोड़ और मानव धर्म संस्थान के बीच हथियार का भय दिखा थोक किराना व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया गया। एसपी ने बताया कि पांचों से पूछताछ में पता चला कि घटना में छह अपराधी शामिल थे। लूट के पैसों का सभी छह अपराधियों द्वारा आपस में बंटवारा कर लिया गया है। उस पैसों से सामानों की खरीदारी भी कर ली गयी है। हालांकि उनके पास से लूट के दस हजार रुपए बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लूट के पैसों से खरीदे गये सामानों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular