संदेहास्पद स्थिति में रोहतास निवासी युवक की मौत
जहर खाने के कारण मौत होने की जताई जा रही आशंका
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
हसन बाजार ओपी क्षेत्र के अमई व नारायणपुर मोड़ के समीप सोमवार की सुबह घटी घटना
आरा। भोजपुर के हसन बाजार ओपी अंतर्गत अमई व नारायणपुर मोड़ के समीप सोमवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में रोहतास निवासी एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हसन बाजार ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक की पहचान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरना गांव निवासी स्व.धीरेंद्र चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र विश्वजीत चौधरी है। वह बीए पार्ट थर्ड का छात्र था। इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह रविवार की दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था और रात को घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने सोमवार को खोजबीन करना शुरू किया। खोजबीन के दौरान सोशल मीडिया के जरिए वायरल फोटो को देखकर उन्हें घटना की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद वे हसन बाजार ओपी पहुंचे और शव को देख उसकी पहचान की पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत जहर खाने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की मौत प्रेम- प्रसंग के कारण जहर खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाइयों में छोटा था। मृतक के परिवार में मां एवं एक बड़ा भाई विवेक कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।