Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeसंदेहास्पद स्थिति में रोहतास निवासी युवक की मौत

संदेहास्पद स्थिति में रोहतास निवासी युवक की मौत

संदेहास्पद स्थिति में रोहतास निवासी युवक की मौत
जहर खाने के कारण मौत होने की जताई जा रही आशंका
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
हसन बाजार ओपी क्षेत्र के अमई व नारायणपुर मोड़ के समीप सोमवार की सुबह घटी घटना
आरा। भोजपुर के हसन बाजार ओपी अंतर्गत अमई व नारायणपुर मोड़ के समीप सोमवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में रोहतास निवासी एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हसन बाजार ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक की पहचान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरना गांव निवासी स्व.धीरेंद्र चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र विश्वजीत चौधरी है। वह बीए पार्ट थर्ड का छात्र था। इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह रविवार की दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था और रात को घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने सोमवार को खोजबीन करना शुरू किया। खोजबीन के दौरान सोशल मीडिया के जरिए वायरल फोटो को देखकर उन्हें घटना की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद वे हसन बाजार ओपी पहुंचे और शव को देख उसकी पहचान की पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत जहर खाने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की मौत प्रेम- प्रसंग के कारण जहर खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाइयों में छोटा था। मृतक के परिवार में मां एवं एक बड़ा भाई विवेक कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular