Roopchakia Bhojpur – बिजली का करंट लगाकर मारने की जताई जा रही आशंका
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
Roopchakia Bhojpur आरा। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भैरोटोला एवं अलीपुर मार्ग पर आहार के समीप झाड़ी से एक महादलित युवक का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
Roopchakia Bhojpur – The dead body of a youth recovered from the farm
चांदी थाना क्षेत्र के भैरोटोला एवं अलीपुर मार्ग पर आहार के समीप झाड़ी से बरामद हुआ
जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव निवासी स्व. रजेटर मुसहर का 30 वर्षीय पुत्र बिंद राम है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज दोपहर खेत में काम करने के लिए गया था। शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसी बीच खोजबीन के दौरान भैरोटोला एवं अलीपुर मार्ग के एक आहार के समीप झाड़ी में उसका में पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।जबकि दूसरी मृतक के परिजनों ने करंट सटाकर मारे जाने की आशंका जताई है। पुलिस भी प्रथम दृष्टया माने तो मृतक की मौत करंट सटाकर मारने से मौत होने प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से इस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन
दो प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प, एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार से धक्का-मुक्की
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने