Route march: भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त सिपाहियों द्वारा शहरी क्षेत्र में लगभग 05 किलोमीटर का रूट मार्च निकाला गया।
- हाइलाइट: Route march
- नागरिकों को साइबर अपराध से बचाव के उपाय आदि की दी गई जानकारी
आरा। पुलिस अधीक्षक राज के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त सिपाहियों द्वारा शहरी क्षेत्र में लगभग 05 किलोमीटर का रूट मार्च निकाला गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना द्वारा मार्च कर रहे सिपाहियों एवं स्थानीय नागरिकों को साइबर अपराध से बचाव के उपाय, महिला हेल्प डेस्क की भूमिका तथा नशा मुक्ति के दुष्परिणाम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि आमजन को जागरूक करके ही साइबर ठगी, नशे की लत तथा महिलाओं से संबंधित अपराधों पर प्रभावी रोकथाम संभव है। रूट मार्च के माध्यम से जनता के बीच पुलिस की उपस्थिति का संदेश देने के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों एवं अपराधों के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।



