Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारबीडीओ ने मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव पर कराई...

बीडीओ ने मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव पर कराई प्राथमिकी

Rudranagar Gudadh Panchayat-योजना के नाम पर मात्र एक बोरिंग और खर्च 14 लाख रुपये

नल-जल योजना में 14 लाख का गबन का आरोप

खबरे आपकी भोजपुर/बिहिया/शाहपुर: सरकार के महत्वपूर्ण नल जल योजना में गबन को लेकर मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य तथा वार्ड सचिव पर 14 लाख रुपए गबन करने के आरोप में बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बिहिया बीडीओ लोक प्रकाश द्वारा बिहिया प्रखंड के रुद्रनगर-गउडाढ़ पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी, पंचायत सचिव हरेकृष्ण सिंह, वार्ड सदस्य मो.मुकीम मियां तथा वार्ड सचिव गुड़िया खातून पर शाहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बिहिया प्रखंड के रुद्रनगर-गउडाढ़ पंचायत (Rudranagar-Gudadh Panchayat) के वार्ड संख्या 6 में मात्र एक बोरिंग कर उक्त योजना की संपूर्ण 14 लाख रुपये की निकासी कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर डीडीसी हरिनारायण पासवान द्वारा कुछ दिनों पूर्व उक्त योजना की जांच स्थल पर जाकर की गई थी। जिसके बाद उक्त योजना से संबंधित संचिकाओं व अभिलेखों की जांच की गई। जिसमें उक्त योजना से जुड़ी सभी प्रकार की अनियमितता मिली। थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पढ़ें- एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई,दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा करने की मांग

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular