Sahar News: भोजपुर जिला अंतर्गत सहार थाना क्षेत्र के बरूही जंगल के पास छापेमारी कर अवैध बालू लदा 7 ट्रैक्टर को जप्त किया गया।
- हाइलाइट :-
- अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार
- कार्रवाई में अवैध बालू लदा 07 ट्रैक्टर जप्त
Sahar सहार/आरा। भोजपुर पुलिस-प्रशासन का अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई जा रही है। इसी कड़ी में टीम ने बालू लदे सात ट्रैक्टर को जप्त किया। इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
एसपी ने बताया की गुप्त सूचना तथा अवैध बालू के संबंध में सहार थानान्तर्गत बरूही सोन नदी बालू घाट का एक सोशल मिडिया पर वीडियों प्रसारित हो रही थी, जिसमें ट्रैक्टरों द्वारा अवैध बालू का खनन कर परिवहन किया जा रहा था, जिसकी सत्यापन, अवैध बालू की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीरो के नेतृत्व में, थानाध्यक्ष सहार थाना, एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गठीत विशेष टीम द्वारा समय करीब साढ़े सात बजे सहार थाना क्षेत्र के बरूही जंगल के पास छापेमारी कर अवैध बालू लदा 7 ट्रैक्टर को जप्त किया गया। इस संबंध में सहार थाना कांड दर्ज किया गया हैं।